Virat Kohli की बल्लेबाजी को लेकर पिछले 2 सालों से असमंजस का दौर चल रहा है। विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन विराट के खेलने के तरीके में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसका एक उदाहरण आज यानी रविवार को भारत बनाम वेस्ट इंडीज के पहले वनडे मैच में भी देखने को मिला। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 4 गेंदों में 8 रन बना कर आउट हो गए। इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शुरुआत से हड़बड़ी में दिखे Virat Kohli
आज के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पहली गेंद पर बीट हो गए, लेकिन उनको भाग्य से चौका मिल गया। दूसरी गेंद को उन्होंने लाजवाब तरीके से बाउंडरी के पार पहुंचाया और तीसरी गेंद उनसे खाली चली गई। इसके बाद अल्जारी जोसेफ की एक शॉर्ट गेंद पर उन्होंने बल्ला चला दिया और वे कैच आउट हो गए। विराट कोहली (Virat Kohli) इस पारी पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि
"विराट कोहली पहली गेंद से ही जल्दबाजी में दिखें, उन्होंने हर गेंद पर कुछ अलग करने का प्रयास किया। जो की अमूमन विराट कोहली नहीं करते हैं। इस पिच पर गेंद का उछाल असामान्य था, ऐसे में विराट कोहली ने 4 गेंदों की पारी में जिस तरीके की बल्लेबाजी की उससे में बहुत हैरान हूं"
विराट वो बल्लेबाज नहीं लग रहे हैं, जिसे हम जानते हैं - आकाश चोपड़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) को चेज मास्टर कहा जाता है, चेज करते समय विराट शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी करते हैं। धीरे-धीरे उनके स्ट्राइक रेट में सुधार होता है। लेकिन इस मैच में विराट अपनी पारी की पहली गेंद से ही आक्रमक मूड में नजर आ रहे थे। इस पर आकाश चोपड़ा ने तिपण्णी करते हुए कहा कि
विराट कोहली की प्रतिभा को लेकर कोई संदेह नहीं है। वो प्रतिभावान है इसीलिए उन्होंने इतने रन बनाए हैं। कोहली पिच का व्यवहार और चेज करने के तरीके को हम सब से बेहतर जानते हैं। लेकिन आज के मैच में विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान सही मानसिक दशा में नहीं दिखे हैं। ऐसा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी था। हालांकि उन्होंने उस दौरे पर रन बनाए लेकिन विराट वो बल्लेबाज नहीं लग रहे हैं, जिसे हम जानते हैं।