Aakash Chopra ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी प्लेइंग 11, दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Aakash Chopra on Ajinkya Rahane Form

IND VS SA:  भारत के पर्व खिलाडी आकाश चोपड़ा ने (Aakash Chopra) साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन किया है. अभ भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है.  17 दिसंबर से इस दौरे की शुरूआत होनी है. लेकिन इसको रिशेड्यूल कर दिया गया है. हालांकि टेस्ट 17 दिसंबर की जगह 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का चयन किया है. भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियो को आराम दिया गया था, लेकिन उनकी वापसी के बाद आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में दो प्रमुख खिलाड़ियों को  बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया है.

आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग 11 से  इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर

अभ भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है.  17 दिसंबर से इस दौरे की शुरूआत होनी है. लेकिन इसको रिशेड्यूल कर दिया गया है. हालांकि टेस्ट 17 दिसंबर की जगह 26 दिसंबर से खेला जाएगा. जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का चयन किया है. जिसमें उन्होंने अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है.

Aakash Chopra-Team india

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आज इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे स्क्वॉड की घोषणा कर सकता है. टेस्ट स्क्वॉड चुनने के लिए सिलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़ सकती है. लेकिन उससे पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की संभावित टीम की घोषना कर दी.

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव का का चुनाव किया है.

अजिंक्य राहणे को टीम से किया Out, इस खिलाड़ी को दी जगह

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए के लिए BCCI आज टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है. उससे पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की संभावित टीम बता दी है. वहीं उन्होंने अजिंक्य रहाणे की बजाय श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में जगह दी है.

Ajinkya Rahane

आकाश चोपड़ा के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने हाल ही में रन बनाए हैं और आप वो निरंतरता बरकरार रखना चाहते हैं. यही वजह है कि हमने उनको टीम में शामिल किया है. श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. उन्हे उस लिहाज से साउथ अफ्रीका दौरे ओर ले जाना तो बनता है. अजिंक्य राहणे पिछ कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसलिए इनका ड्रॉप होना लगभग तय है.

पहला टेस्ट 17 दिसंबर की जगह 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

पहला टेस्ट 17 दिसंबर की जगह 26 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं इस दौरे पर जो तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी, उसको स्थगित कर दिया गया है. भारत को अब इस दौरे पर फिलहाल तीन टेस्ट और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है.

aakash chopra IND vs SA 2021-22