वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) भले ही खत्म हो चुका है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर्स इस हार को अभी तक नहीं भूला पाए हैं. ऐसे में पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का रिव्यू किया है. कुछ ऐसे खिलाड़ी उनकी लिस्ट में शामिल हैं, जिनके परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने निराशा जताई है. WTC के फाइनल में खेलने वाले वो खिलाड़ी कौन से हैं. जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
रोहित-पुजारा को रिपोर्ट कार्ड में मिले इतने अंक
दरअसल आकाश चोपड़ा इस खिताबी मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara), जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन से बेहद निराश नजर आए. उन्होंने पूरी टीम का एक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को उन्होंने 10 में से 6 नंबर दिए हैं. इसके पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, रोहित ने दोनों ही इनिंग में नई गेंद का सामना किया. जो विदेशी पिचों पर सबसे कठिन काम था.
क्योंकि, वो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग कर रहे थे. रोहित शर्मा ने जो किया है उसे कम नहीं आंका जा सकता है. शुभमन गिल ने पहली पारी में हिटमैन का साथ काफी देर तक दिया था. लेकिन, दूसरी पारी में वो सस्ते में निपट गए थे. आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने गिल को 10 में से 4 नंबर दिए हैं. इस मुकाबले की पहली पारी में गिल ने अपनी दाईं तरफ डाइविंग लगाते हुए रॉस टेलर का बेहतरीन कैच किया था.
पुजारा, कोहली और रहाणे को मिले 10 में से इतने अंक
आगे इसी सिलसिले में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के स्लिप में छोड़े गए कैच के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, इससे मुकाबले पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. लेकिन, टीम इंडिया को दोनों पारी में उनसे काफी सारी उम्मीदें थे. जिसमें वो पूरी तरह से असफल साबित हुए. इसी कारण उन्होंने पुजारा को केवल 10 में 2 अंक दिए थे. तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आकाश चोपड़ा ने 10 में से 5 अंक दिए हैं. कोहली की इनिंग के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,
उनकी पहली पारी अच्छी थी लेकिन दूसरी पारी में उनसे जिस तरह की उम्मीद थी उस पर वो खरे नहीं उतरे थे. आप कोहली की तुलना केन विलियमसन से करेंगे और कीवी कप्तान ने दोनों ही पारियों में रन बनाए थे. आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) रहाणे को भी सिर्फ 5 अंक दिए हैं. रहाणे के प्रदर्शन के बारे बात करते हुए कहा कि उन्होंने पहली पारी में 49 रन बनाए और फिर खराब शॉट्स खेलकर आउट हो गए. आप कह सकते हैं कि वो दूसरी पारी में अनलकी थे. लेकिन, वो कभी सहज नहीं दिखे.
अश्विन, शमी, बुमराह और इशांत को मिले अंक
इसके बाद आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने पंत भी 5 अंक दिए. इस बारे में उन्होंने कहा कि, विकेटकीपर ने दूसरी पारी में 41 रन बनाए. लेकिन, सबसे होनहार छात्र को भी डांट पड़ने वाली है. वो जिस तरह से आउट हुए उसे लेकर लापरवाह और बेफ्रिक बल्लेबाजी की बहस होती रहेगी. मेरी पंत से ज्यादा उम्मीद थी. अश्विन को उन्होंने 6 अंक दिए हैं. इस बारे में कहा कि, 'अश्विन ने गेंद के साथ सही किया. पहली पारी में सलामी जोड़ी तोड़ी. दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. पहली पारी में 21 रन भी बनाए लेकिन, दूसरी पारी जल्दी आउट हुए.'
हालांकि पूर्व बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा अंक (7) मोहम्मद शमी को दिया. इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. 4 विकेट के साथ वो मैच में वापसी कराने वाले थे. इशांत शर्मा को उन्होंने 6 अंक दिए. इस बारे में उन्होंने कहा कि, मुझे दूसरी पारी में उनसे ज्यादा उम्मीद थी. मुझे जसप्रीत बुमराह को सबसे खराब रेटिंग दी. सिर्फ 3 नंबर दिए हैं.