वॉशिंगटन सुंदर को T20 WC टीम में नहीं देखना चाहते चोपड़ा, बताई बड़ी वजह

Published - 02 Mar 2022, 10:49 AM

Aakash Chopra ने आखिरी T20I मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, किए बड़े बदलाव

Aakash Chopra: आईसीसी मैंस वर्ल्ड कप 2022 के आगमन में अब केवल 7 महीने और 13 दिन ही बचे हैं। सारे भारतीय खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि इस भारतीय खिलाड़ी को ऑलराउंडर के तौर पर भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए। बता दें कि, यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2021 का हिस्सा नहीं बन सका।

वॉशिंगटन सुंदर को WC टीम में नहीं देखना चाहते Aakash Chopra

Washington Sundar

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स का चयन किया। बता दें कि, चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को नहीं शामिल किया। उनको लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,

“मैं इस समय वॉशिंगटन सुंदर के बारे में नहीं सोच रहा हूं। वो मेरे दिमाग में थे लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं। इसकी वजह निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी है जिससे मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। इसलिए मैं उनकी तरफ नहीं जाऊंगा। अगर हम ऑलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा एकदम कंफर्म हैं। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है और इसी वजह से मुझे लगता है कि ज्यादा स्पिनर्स ले जाने की जरूरत नहीं है। जडेजा के अलावा मैं वेंकटेश अय्यर और हार्दिक पांड्या का चयन ऑलराउंडर के तौर पर कर रहा हूं।”

भारत होगा सुपर 12 का हिस्सा

aakash chopra

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 12 टीमें तय हो गई हैं। 4 टीमों पर फैसला फरवरी और जुलाई में होने वाले क्वालिफायर से होगा। सुपर-12 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी।

यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा 27 अक्बटूर को ग्रुप-ए की रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ। टीम इंडिया का चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश और 5वां 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ होगा।

Tagged:

team india Aakash Chopda Washington Sundar bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.