"मुझे अब विराट से बड़ी पारी की उम्मीद नहीं है", किंग कोहली को लेकर ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा

Published - 09 Aug 2022, 12:46 PM

Virat Kohli And Aakash Chopra

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के लिए 8 अगस्त की रात खुशखबरी लेकर आई। बीसीसीआई के द्वारा आगामी एशिया कप 2022 को लेकर टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान को भी जगह मिली। एक लंबे अंतराल के बाद विराट क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे दिग्गज बल्लेबाज से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद है। लेकिन टीम इंडिया के ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का कहना है कि अब से किंग कोहली से किसी बड़ी पारी की उम्मीद नहीं करते हैं।

Virat Kohli को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

I'm sticking to my word. I think Virat will...': Ex-India star's big prediction | Cricket - Hindustan Times

एशिया कप 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक्शन में लौटने का सभी को बेसब्री से इंतजार है, 33 वर्षीय विराट इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। कभी हर दूसरे मैच में शतक जड़ने वाला ये बल्लेबाज पिछले लगभग 3 साल से एक सेंचुरी के लिए तरस रहा है।

इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली को क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था। इस आस में कि अब वो ब्रेक के बाद और बेहतर होकर लौटेंगे। एशिया कप 2022 के दल में उनको जगह भी दी गई है, इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा कि अब उन्हें विराट कोहली से किसी बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा,

"मुझे नहीं पता कि टीम की मानसिकता क्या है, विराट क्या महसूस कर रहे हैं, लेकिन एक दर्शक के तौर पर मैंने विराट से उम्मीदों को कम कर दिया है। इसकी वजह यह है कि मुझे इस टीम में ऐसा कोई नहीं दिखता जो अपना शतक लगाए। चाहे रोहित शर्मा हों या केएल राहुल, अगर वे 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो भी उनको तेज खेलना चाहिए।"

210 या 190 या 180 के लिए समझौता मत करो- आकाश चोपड़ा

Who Will Come Up From Below Because Only 6 Are Playing – Aakash Chopra Questions Ravi Shastri's “Keep Test Cricket To Top 6 Teams” Remark

आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में जिस प्रकार से टीम इंडिया खेल रही है उसमें किसी भी खिलाड़ी के निजी आयाम की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय टीम बिना किसी खिलाड़ी के बड़ा स्कोर बनाए 200 के आंकड़े तक पहुंच जाती है। इसीलिए अब हो सकता है कि भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलता हुआ नजर आए।

"यदि 220 संभव है, तो आप उतने रन बनाना चाहेंगे। 210 या 190 या 180 के लिए समझौता मत करो। अगर टीम उस मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करती है तो एक व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से खेलने की स्वतंत्रता मिलती है। अगर ऐसा है तो मैं किसी खिलाड़ी को अंकों के आधार पर नहीं आंक रहा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह 40 या 70 स्कोर करते हैं, क्योंकि हर किसी की एक भूमिका होती है। हर खिलाड़ी में तालमेल होता है।"

27 अगस्त से हो रही है एशिया कप 2022 की शुरुआत

Asia Cup 2022 Schedule, Date And Time, Teams Cricket, Tickets, Venue, India Squad, Date, Format, Live

इसके साथ ही आपको बता दें कि एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से तय की गई है। जबकि भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी। बीसीसीआई के द्वारा इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों के दस्ते में विराट कोहली (Virat Kohli) केएल राहुल की वापसी हुई है और जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को चोटिल होने के चलते चयन नहीं किया गया है।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (उपकप्तान) सूर्याकुमार यादव , ऋषभ पंत , दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिकपंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को स्टैन्डबाय के रूप में रखा गया है।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india bcci aakash chopra