"फाइनल मत करवाओ क्योंकि", टीम इंडिया के WTC फाइनल में एंट्री करने से खुश नहीं आकाश चोपड़ा, ICC से की बड़ी मांग

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Aakash Chopra को टीम इंडिया के WTC Final में एंट्री करने से नहीं हुई खुशी, ICC से की बड़ी मांग

WTC Final: भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर चुका है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान केन विलियमसन ने जैसे ही विनिंग शॉट खेला वैसे ही टीम इंडिया की फाइनल में जगह पक्की हो गई थी। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा और फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा। इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा भी जमाया। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने WTC Final पर कड़े सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए एक गंभीर आरोप लगाया है।

Aakash Chopra ने WTC Final पर उठाए सवाल

Aakash Chopra raises question on WTC Final Venue Former Indian Cricketer suggests New Formula to determine the World Test Champion - आकाश चोपड़ा ने WTC फाइनल के वेन्यू पर उठाया बड़ा सवाल,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 को इग्लैंड के ओवल में खेला जाना है। इस मैच के लिए अभी से इग्लैंड बोर्ड ने तैयारिया शुरू कर दी है। इसी बीच टीम टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक ट्विट कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, कि

"WTC फाइनल केवल इंग्लैंड में ही क्यों होता है? माना कि यह न्यूट्रल वेन्यू है लेकिन यहां की परिस्थितियां एशियाई पिचों से पूरी तरह से अलग हैं।" विश्व टेस्ट चैंपियन का फैसला करने के लिए सिर्फ एक मैच ही क्यों होता है। टेस्ट श्रृंखला क्यों नहीं?

एक मैच घर पर और एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर भी तो हो सकता है। टेस्ट क्रिकेट सबसे हटकर खेला जाने वाला गेम है इसलिए सिर्फ एक मैच से इसका चैंपियन नहीं ढूंढा जा सकता। इसके लिए कम से कम तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। किसी टूर्नामेंट के विजेता को ढूंढने के लिए 2 साल का इंतजार नहीं किया जा सकता।

हालांकि, आकाश चोपड़ा की यह बात कुछ हद तक ठीक भी कही जा सकती है। क्योंकि पिछले साल भी WTC Final इग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था।

WTC Final: फैंस ने दी प्रतिक्रिया

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के इस बेतूके बयान के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे है। भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर ही उनकी जमकर क्लास लेना शुरू कर दी है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, अगर हमारी टीम जीत जाती तो आप ऐसा नहीं लिखते। दूसरे ने लिखा, ये बिल्कुल अंगूर खट्टे जैसे है सर।

अगर हमारी टीम जीत गई होती चैंपियनशिप तो ये बात कहते नहीं। बाक़ी सबके अपने विचार। फ़ाइनल का मतलब फ़ाइनल ही होना चाहिए। एक सीरीज करवाने से फ़ाइनल का कोई वैल्यू नहीं रह जाएगा जबकि, एक अन्य फैन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, कि इसका फाइनल ही कैंसिल करा देते हैं। टॉप-2 टीम इसकी विजेता होंगी।

यह भी पढ़ेंVIDEO: बस से लेकर होटल की लिफ्ट तक… विराट कोहली के कानों में गूंजती थी सिर्फ एक आवाज, राहुल द्रविड़ के सामने खोला राज

team india ind vs aus aakash chopra WTC Final