WTC Final: भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर चुका है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान केन विलियमसन ने जैसे ही विनिंग शॉट खेला वैसे ही टीम इंडिया की फाइनल में जगह पक्की हो गई थी। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा और फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा। इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा भी जमाया। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने WTC Final पर कड़े सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए एक गंभीर आरोप लगाया है।
Aakash Chopra ने WTC Final पर उठाए सवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 को इग्लैंड के ओवल में खेला जाना है। इस मैच के लिए अभी से इग्लैंड बोर्ड ने तैयारिया शुरू कर दी है। इसी बीच टीम टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक ट्विट कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, कि
"WTC फाइनल केवल इंग्लैंड में ही क्यों होता है? माना कि यह न्यूट्रल वेन्यू है लेकिन यहां की परिस्थितियां एशियाई पिचों से पूरी तरह से अलग हैं।" विश्व टेस्ट चैंपियन का फैसला करने के लिए सिर्फ एक मैच ही क्यों होता है। टेस्ट श्रृंखला क्यों नहीं?
एक मैच घर पर और एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर भी तो हो सकता है। टेस्ट क्रिकेट सबसे हटकर खेला जाने वाला गेम है इसलिए सिर्फ एक मैच से इसका चैंपियन नहीं ढूंढा जा सकता। इसके लिए कम से कम तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। किसी टूर्नामेंट के विजेता को ढूंढने के लिए 2 साल का इंतजार नहीं किया जा सकता।
हालांकि, आकाश चोपड़ा की यह बात कुछ हद तक ठीक भी कही जा सकती है। क्योंकि पिछले साल भी WTC Final इग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था।
Why WTC Finals happen only in England? Neutral venue but it mirrors non-Asian conditions. Why does it have only one game? Why not have a Test series to determine the World Test Champion? Why not have one test each at home and one at a neutral venue? Ambitious…yes, of course 1/2
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 14, 2023
WTC Final: फैंस ने दी प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के इस बेतूके बयान के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे है। भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर ही उनकी जमकर क्लास लेना शुरू कर दी है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, अगर हमारी टीम जीत जाती तो आप ऐसा नहीं लिखते। दूसरे ने लिखा, ये बिल्कुल अंगूर खट्टे जैसे है सर।
अगर हमारी टीम जीत गई होती चैंपियनशिप तो ये बात कहते नहीं। बाक़ी सबके अपने विचार। फ़ाइनल का मतलब फ़ाइनल ही होना चाहिए। एक सीरीज करवाने से फ़ाइनल का कोई वैल्यू नहीं रह जाएगा जबकि, एक अन्य फैन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, कि इसका फाइनल ही कैंसिल करा देते हैं। टॉप-2 टीम इसकी विजेता होंगी।
Why WTC Finals happen only in England? Neutral venue but it mirrors non-Asian conditions. Why does it have only one game? Why not have a Test series to determine the World Test Champion? Why not have one test each at home and one at a neutral venue? Ambitious…yes, of course 1/2
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 14, 2023
Why WTC Finals happen only in England? Neutral venue but it mirrors non-Asian conditions. Why does it have only one game? Why not have a Test series to determine the World Test Champion? Why not have one test each at home and one at a neutral venue? Ambitious…yes, of course 1/2
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 14, 2023
Australian conditions are very different from England. ‘Non asian’ means nothing. Let’s not make India a team which feels confident only in India. Also this bring up the insecurity that we already know India will lose. We should rather something about that.
— Ashish kohar (@ashish_kohar) March 14, 2023
It is a nice suggestion. Final could be a 3 match series. 1 each in home of the finalists and 1 at a neutral venue.
— Devroop Dhar (@DevroopD) March 14, 2023
I remember long time back, the ODIs in Australia used to be long 3 team series with 10 matches for each team followed by a best of 3 final. The whole idea was that…
यह भी पढ़ें - VIDEO: बस से लेकर होटल की लिफ्ट तक… विराट कोहली के कानों में गूंजती थी सिर्फ एक आवाज, राहुल द्रविड़ के सामने खोला राज