उमरान मलिक को वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं मिला मौका, आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर बताई बड़ी वजह

Published - 15 Jul 2022, 11:00 AM

ENG vs IND 2022

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि, उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक सिर्फ तीन ही टी20 मैच खेले, लेकिन वह इस सीरीज में काफी महंगे साबित हुए. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए अभी और कड़ी मेहनत करनी होगी.

Aakash Chopra ने उमरान मलिक के लिए कही ये बात

उमरान मलिक ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी. जिसके आधार पर उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन उमरान मलिक अपनी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 1 विकेट लेने के बावजूद उमरान मलिक अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे, उमरान ने चार ओवर में 56 रन लुटाए. जोकि टी-20 फॉर्मेट में काफी ज्यादा हैं.

वहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) पहले ही कह चुके हैं कि उमरान मलिक अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं और उसे स्पीड से गेंदबाजी करने की कला सीखने की जरूरत है. हालांकि उमरान को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की आगामी सीरीज के लिए वनडे या टी20ई टीम में जगह नहीं मिली है. जिसपर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्वीट करते हुए कहा,

'उमरान मलिक वनडे और टी20 दोनों टीमों में से किसी में भी नहीं हैं. मुझे पूरा यकीन है कि उससे पहले ही बात की जा चुकी है, ताकि वह आगे जाकर अपनी प्रतिभा को निखार सकें.'

'उमरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं'

उमरान मलिक (Umran Malik) ने अब तक खेले गए 3 टी20 मैचों में दो विकेट लिए हैं. जिसमें उनकी इकोनॉमी रेट 12.44 की रही है. इस लिहाज से कह सकते हैं कि वह काफी महंगे साबित हुए हैं. उमरान को आईपीएल 2022 में अपनी तेज गति से प्रभावित करने के बाद भारत के लिए चुना गया, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में 22 विकेट अपने नाम किए थे.

हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने छोटे से अनुभव में अब तक महंगे साबित हुए हैं. इसलिए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि उमरान मलिक अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं.

Tagged:

ENG vs IND 2022 Aakash Chopra news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर