Aakash Chopra ने चुने इस साल के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, रोहित को मिली लिस्ट में जगह, कोहली हुए आउट

author-image
Amit Choudhary
New Update
Aakash Chopra ने चुने इस साल के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, रोहित को मिली लिस्ट में जगह, कोहली हुए आउट

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अक्सर क्रिकेट को लेकर अलग अलग प्रेडिक्शन करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में आकाश ने इस साल की अपनी फेवरेट प्लेयिंग-11 का चुनाव किया था. अब इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर ने साल 2021 के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों का चुनाव किया हैं. आकश (Aakash Chopra) की इस लिस्ट में 2 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. हालाँकि इसमें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम मौजूद नहीं हैं.

जो रूट नंबर-1 बल्लेबाज

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जिन 5 बल्लेबाजों का चुनाव किया हैं, उसमे इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) का नाम सबसे ऊपर आता हैं. रूट के बतौर कप्तान ये साल कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी धमाल मचाया हैं. रूट ने इस साल अभी तक 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 64.33 की औसत से 1544 रन बनाए हैं. और वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

बाकी के कोई भी बल्लेबाज अभी तक 1000 रनों के आंकड़े को भी नहीं छु पाए हैं. इसकी बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया.

2 भारतीय खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल

Aakash Chopra

आकाश (Aakash Chopra) ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी हैं. हालाँकि इसमें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम मौजूद नहीं हैं. आकाश ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को इस टॉप-5 की लिस्ट में शामिल किया हैं. रोहित ने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं. रोहित ने इंग्लैंड में जबर्दस्त बल्लेबाजी की और भारत को सीरीज में 2-1 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

पंत ने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 41.52 की औसत से 706 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली एतिहासिक जीत में पन्त का काफी अहम् योगदान रहा था. चौथे नंबर पर श्रीलंका के लहिरु थिरिमाने (Lahiru Thirimane) हैं. इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर पाकिस्तान के फवाद आलम (Fawad Alam) हैं.

Virat Kohli joe root Rohit Sharma aakash chopra rishabh pant