अफ्रीका से पाकिस्तान की दर्दनाक हार पर Aakash Chopra ने छिड़का नमक, बताया अब कैसे सेमीफाइनल खेलेगी बाबर सेना
अफ्रीका से पाकिस्तान की दर्दनाक हार पर Aakash Chopra ने छिड़का नमक, बताया अब कैसे सेमीफाइनल खेलेगी बाबर सेना

Aakash Chopra: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला बीते शुक्रवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच चेन्नई में खेला. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद बाबर एंड कंपनी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

हालांकि अगर-मगर स्थिति जारी है. फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान का सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने पर मजाक बना रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कस दिया.

Aakash Chopra ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की दर्दनाक हार पर आकाश चोपड़ा ने छिड़का नमक, बताया अब कैसे सेमीफाइनल खेलेगी बाबर सेना
Aakash Chopra

पाकिस्तान लंबे अर्से के बाद भारत में विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने आई. लेकिन उनका यह सफर कोई खास नहीं रहा. पाकिस्तान को विश्व कप में लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेला गया मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला था.

पाकिस्तान इस मैच को जीतकर ही सेमीफाइनल में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रख सकती थी. लेकिन अफ्रीका ने एक 1 विकेट से हराकर उनकी इन उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें वह फोन की ओर देख रहे हैं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, उन ट्विट्स को पढ़ रहा हैं ,”पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.” 

कोई करिश्मा ही सेमीफाइनल में दिला सकता एंट्री

अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की दर्दनाक हार पर आकाश चोपड़ा ने छिड़का नमक, बताया अब कैसे सेमीफाइनल खेलेगी बाबर सेना

पाकिस्तान विश्व कप में 6 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें 2 जीत और 4 मैचों में हार मिली है. अभी पाकिस्तान को 3 मैच ओर खेलने हैं.  पाकिस्तान के अगले तीन मुकाबले में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भिड़ना है. अगर पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले यहां से जीत जाती है तो 10 अंक हो जाएंगे. जिसके कारण ये टीम अधिकारिक रुप से फिलहाल एलिमिनेट नहीं हुई है. मगर इनमें से किसी भी एक मैच में हार मिलती है तो वह टॉप-4 से बाहर हो जाएगी.

View this post on Instagram

 

A post shared by Aakash Chopra (@cricketaakash)

यह भी पढ़े: ‘उसी ने ये सब फिक्स’, एमएस धोनी ने IPL 2023 की ट्रॉफी जीतने के पीछे का किया बड़ा खुलासा, बयान सुन हिल जाएंगे आप

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...