Aakash Chopra: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला बीते शुक्रवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच चेन्नई में खेला. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद बाबर एंड कंपनी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
हालांकि अगर-मगर स्थिति जारी है. फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान का सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने पर मजाक बना रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कस दिया.
Aakash Chopra ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
पाकिस्तान लंबे अर्से के बाद भारत में विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने आई. लेकिन उनका यह सफर कोई खास नहीं रहा. पाकिस्तान को विश्व कप में लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेला गया मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला था.
पाकिस्तान इस मैच को जीतकर ही सेमीफाइनल में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रख सकती थी. लेकिन अफ्रीका ने एक 1 विकेट से हराकर उनकी इन उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें वह फोन की ओर देख रहे हैं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, उन ट्विट्स को पढ़ रहा हैं ,''पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.''
कोई करिश्मा ही सेमीफाइनल में दिला सकता एंट्री
पाकिस्तान विश्व कप में 6 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें 2 जीत और 4 मैचों में हार मिली है. अभी पाकिस्तान को 3 मैच ओर खेलने हैं. पाकिस्तान के अगले तीन मुकाबले में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भिड़ना है. अगर पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले यहां से जीत जाती है तो 10 अंक हो जाएंगे. जिसके कारण ये टीम अधिकारिक रुप से फिलहाल एलिमिनेट नहीं हुई है. मगर इनमें से किसी भी एक मैच में हार मिलती है तो वह टॉप-4 से बाहर हो जाएगी.