"टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगी", आकाश चोपड़ा ने पहले ही कर दी भारत के हार की भविष्यवाणी

Published - 13 Mar 2024, 06:49 AM

Akash Chopa

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ इस टूर्नामेंट की शुरूआत करने जा रही है. ऐसे में हर भारतीय फैंस चाहेगा कि टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप अपने साथ लेकर भारत लौटे. लेकिन, आकाश चोपड़ा की इस प्रीडिक्शन को जानने के बाद फैंस को धक्का सा लग सकता है. उन्होंने मेगा इवेंट से पहले ही टीम इंडिया के हार की भविष्यवाणी कर दी है. इस बारे में दिग्गज ने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

Aakash Chopra ने कहा केएल राहुल बनाएंगे सबसे अधिक रन

Aakash Chopra
Aakash Chopra

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. हालांकि एशिया कप 2022 में लोकेश राहुल बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष करते हुए उसके बाद उन्होंने घरेली टी20 सीरीजों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उनके बावजूद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि राहुल ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. ऐसा उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा,

"मैं कह रहा हूं कि केएल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास पूरे मैच में बैटिंग करने का मौका होगा, वहीं केएल के पास वो गेम भी है. ऑस्ट्रेलिया की पिच भी उन्हें काफी सूट करेगी. ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले पर गेंद अच्छे से आएगा. मुझे लगता है कि वो हमारे देश के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ होंगे."

इंडिया वर्ल्ड कप में सेमीफाइल के बाद बाहर हो जाएगी

Deepak Chahar - Team India

150 करोड़ की आबादी बाले देश भारत में फैंस भारतीय क्रिकेट टीम से उम्मीद लगाए बैठे कि वो दोबारा एक बार फिर रोहित कप्तानी में टी20 चैंपियन बनेगी, लेकिन आकाश की भविष्यवाणी के बाद 150 करोड़ भारतीय फैंस का दिल टूट सकता है. जी हां उनका मानना है कि भारतीय टीम टी20 विश्व में फाइनल नहीं जीत पाएगी.

उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा,

"क्या इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाएगी? मुझे लगता है कि वो नहीं जीतेगी'. उनके अनुसार इस साल इंडियन टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी." हालांकि उनकी इस भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती इसका फैसला तो आने वाले वक्त में ही हो पाएंगा.

Tagged:

kl rahul india cricket team T20 World Cup 2022 aakash chopra ind vs pak 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर