आकाश चोपड़ा ने T20 WC के लिए चुनी टीम, रोहित-विराट को ही कर दिया बाहर

Published - 01 Jun 2022, 12:49 PM

virat kohli rohit sharma aakash

क्रिकेट कमेंटेटर Aakash Chopra ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगमन से पूर्व टीम इंडिया का चयन किया है। YouTube चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, भारत के पूर्व बल्लेबाज चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने यह मानकर टीम का चयन किया है कि विश्व कप कल खेला जाएगा, न कि अक्टूबर-नवंबर में। उन्होंने कहा कि टीम चुनते समय खिलाड़ियों की ख्याति पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने अपनी इस टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी है।

Aakash Chopra ने इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल 2022 में प्रदर्शन को देखकर टी-20 वर्ल्ड कप अपनी टीम का चयन किया है। चोपड़ा ने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने अपनी-अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन इस सीजन में किया। जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा उन्हें आकाश ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

इस वजह से आकाश ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल ही नहीं किया है। इन सबका आईपीएल 2022 में प्रदर्शन खराब ही रहा था।

Aakash Chopra की टीम में ये हैं बल्लेबाज

Deepak Hooda

आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजों के तौर पर केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन को चुना है, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को जगह दी है। चोपड़ा ने विकेटकीपर और फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा हैं। ये सारे खिलाड़ी ही इस इजन अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दिए थे।

हालांकि ईशान किशन के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए की शानदार पारियां खेलीं। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की अगुवाई बहुत ही शानदार तरीके से की थी, जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्याको अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

Aakash Chopra ने इन गेंदबाजों को दी टीम में जगह

Yuzvendra Chahal Is One OF The Reason Of RR Loss In IPL 2022 Final Match Against GT

वहीं, आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं, तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है।

राजस्थान रॉयल्स के गैंबदाज़ युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विनर भी रहे। उनके अलावा मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने टीम के लिए कातिलाना गेंदबाजी की थी। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव भी अपने गैंबदाजी से विरोधी टीम पर कहर बरसते नजर आए थे।

Aakash Chopra की T-20 WC 2022 के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india IPL 2022 Rohit Sharma bcci aakash chopra
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर