'पहले ही मैच से बाहर हो जाएगी', T20 WC के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी ऐसी टीम, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास

Published - 02 Jun 2022, 11:32 AM

4 फीट हवा में उछलकर इस गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद, VIDEO देख खुला का खुला रह गया आकाश चोपड़ा का मुंह

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 टीम चुनी है. इस टीम के चयन को देखने के बाद आप अपना माथा पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. क्योंकि, उन्होंने आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया है. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी है. इस टीम को देखने के बाद फैंस ने आकाश चोपड़ा की क्लास लगा दी है.

Aakash Chopra ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी प्लेइंग-11

भारतीय टीम को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं. जिसमें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी शामिल है. जो इस साल के अंत में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इसे जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरेगी. रोहित शर्मा और कोच केएल राहुल अपनी अगुवाई में टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने की पूरजोर कोशिश करेंगे. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्लेइंग-11 चुनी है.

उनकी इस टीम को देखने के बाद फैंस का माथा सनक गया. उनकी इस टीम को देखने के बाद आप भी आकाश चोपड़ा पर बिगड़ सकते हैं. क्योंकि, अगर आप विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैन हैं और आपको पता चले कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खिलाया जा रहा है तो, आपको कैसा लगेगा?

उन्होंने अपनी टीम की कमान इस साल आईपीएल का खिताब जीतने वाले हार्दिक पांड्या को दी है. जबकि हार्दिक पांड्या को नेशनल टीम की कप्तानी करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है. विदेशों में देखा जाता है कि उनकी फॉर्म कहीं खो जाती है. खैर कोई बात नहीं यह उनकी अपनी सोच है.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को यह टीम बनाना सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया है. लोग उनकी इस प्लेइंग-11 से नाखुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि, उन्होंने कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसपर लोग भड़क गए और उनकी जमकर क्लास लगाना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'यह टीम तो पहले राउंड में ही बाहर हो जाएगी' वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट करते लुए लिखा कि 'आकाश चोपड़ा और उसका दिमाग एक दम उसकी बैटिंग के जैसा है' फैंस सोशल मीडिया पर मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. मजाकिया अंदाज में कह सकते हैं कि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाना भारी पड़ गया. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें यह सब भी झेलना पड़ेगा.

Tagged:

team india IPL 2022 aakash chopra Aakash Chopra news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर