"उसे हर हाल में खिलाओ", आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को विराट कोहली की गद्दी का दावेदार, खेला है सिर्फ 3 ODI मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
"उसे हर हाल में खिलाओ", Aakash Chopra ने इस खिलाड़ी को विराट कोहली की गद्दी का दावेदार, खेला है सिर्फ 3 ODI मैच

Aakash Chopra: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच गुरुवार 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. लेकिन बाकी मैचों के लिए भारत की टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Aakash Chopra ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम

publive-image Aakash Chopra

दरअसल विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि पहले दो मैचों में विराट कोहली की जगह कौन लेगा? इसी बीच बीसीसीआई ने विराट कि जगह रजत पाटीदार को मौका दिया. लेकिन रजत को मोका मिलने से पहले आकाश चोपड़ा( Aakash Chopra)ने साई सुदर्शन का नाम सुझाया है, जो कोहली की जगह लेने का हकदार है. इस पर पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि साई सुदर्शन भी सही विकल्प हो सकते है.

आकाश चोपड़ा ने सुझाया साईं सुदर्शन का नाम

Sai Sudharshan

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ( Aakash Chopra) ने कहा, “तीसरा बाएं हाथ का खिलाड़ी जो मेरे दिमाग में आता है वह साई सुदर्शन हैं. यह थोड़ा हटकर सुझाव है, लेकिन गलत नहीं है. उन्होंने आईपीएल फाइनल में रन बनाए हैं. सुदर्शन तीनों फॉर्मेट में रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल के जरिए टी20 फॉर्मेट, फर्स्ट क्लास के जरिए टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रन बनाए हैं.

सुदर्शन के बारे में भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ( Aakash Chopra) ने कहा, “उन्होंने तीनों प्रारूपों में रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे की पहली दो पारियों में इंग्लैंड के लायंस के खिलाफ 90 से ज्यादा रन बनाए थे. जिस तरह से वह लगातार रन बना रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बने हैं.”

साई सुदर्शन का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार

गोरतलब हो साई सुदर्शन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. सुदर्शन वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के लिए 47 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए थे. इसके अलावा तमिल नायडू के खिलाड़ी ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट में 97 रन की पारी खेली थी. सुदर्शन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें : रोहित-विराट को पछाड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, ICC ने माना लोहा

Virat Kohli india vs england aakash chopra Sai Sudarshan