Aakash Chopra: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. जिससे पहले अब सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रिटेन और रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिसने तहलका मचा दिया. इस बार कई टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज़ किया है.
जिसमें से सबसे बड़ा नाम है न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का. जी हां सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज़ कर दिया है. वहीं केन के साथ-साथ उन्होंने कुल 12 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. जिसके चलते अब मिनी ऑक्शन में एसआरएच के पास पर्स में 42.25 करोड़ रूपये हैं. जोकि किसी भी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा है. ऐसे में अब हैदराबाद की इस रणनीति पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल उठाया है.
Aakash Chopra ने उठाया हैदराबाद की रणनीति पर सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सनराइज़र्स हैदराबाद की नीति पर सवाल दागे हैं. दरअसल, एसआरएच ने मिनी ऑक्शन से पहले अपने 12 खिलाड़ी रिलीज़ कर दिए. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि सनराइज़र्स पूरी नई टीम बनाने की कोशिश में है. ऐसे में आकाश (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि,
"हैदराबाद के बारे में क्या? 42 करोड़ रुपये, आप इतने पैसे का क्या करेंगे? उन्होंने पूरे घर को बदल दिया है. उनके पास 12 खिलाड़ी हैं जिनमें छह तेज गेंदबाज हैं. उनके पास भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, मार्को जानसन, उमरान मलिक और टी नटराजन हैं. इसका मतलब है कि उन्हें तेज गेंदबाजों की खरीदारी नहीं करनी है."
SRH के अगले कप्तान पर बोले Aakash Chopra
आकाश चोपड़ा ने आगे अपनी वीडियो में इस बात का भी ज़िक्र किया कि सनराइज़र्स हैदराबाद को मिनी ऑक्शन के दौरान एक कप्तान और बल्लेबाज़ों के लिए खरीदी करनी होगी. साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या भुवनेश्वर कुमार टीम के नए कप्तान बन सकते हैं? जिस के लिए वह (Aakash Chopra)) सबसे ज़्यादा उत्सुक हैं. आकाश ने कहा कि,
"उन्हें बल्लेबाजों और एक कप्तान के लिए खरीदारी करनी होगी. क्या वो भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी दे सकते हैं? ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं देखने के लिए उत्सुक हूं. ये संभव है कि इस टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार या एडेन मार्करम हो सकते हैं. मैं इस टीम में तीसरे कप्तान का पता नहीं लगा पा रहा हूं."
यह भी पढ़े: 3 टीमें जो केन विलियमसन को खरीदने के लिए पानी की तरह बहाएंगी पैसा, एक तो बना सकती है कप्तान