'नफरत बिकती है...' शाहीन अफरीदी के बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा, समर्थन में कही ये बात

Published - 05 Jun 2022, 09:58 AM

Aakash Chopra

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. शाहीन अफरीदी इन दिनों चर्चा में बने हुए है. क्योंकि उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसको लोगों ने अपने-अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ का पेश किया था. वहीं आकाश चोपड़ा ने RVCJ मीडिया के एक ट्वीट पर निशाना साधते हुए रिट्विट किया है.

Aakash Chopra ने रिट्वीट कर करते हुए कही ये बात

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी बात बिना किसी डर के साथ फैंस के साथ साझा करते हैं. हाल ही में शाहीन अफरीदी ने उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी पर बयान दिया था. जिस पर RVCJ मीडिया ने एक ट्वीट किया. वहीं उनके इस ट्वीट पर आकाश चोपड़ा ने निशाना साधते हुए रिट्वीट किया. जिसमें आकाश ने लिखा,

'पूरी तरह से संदर्भ से बाहर लिया गया है. यह सिर्फ क्लिकबैट और भ्रामक है. नफरत हर रूप में बिकती है. ऐसा लगता है कि यह खेल भी इससे ऊपर नहीं है. आप बेहतर कर सकते हैं और आपको बेहतर करना चाहिए. बड़े फॉलोअर्स के साथ बड़ी जिम्मेदारियां आती हैं.'

यह था पूरा मामला

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्विटर से एक ट्विट किया जिसमें पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें शाहीन अफरीदी मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आकाश चोपड़ा का वीडियो शेयर का करने का उद्देश्य केवल इतना था कि शाहीन अफरीदी ने उमरान मलिक को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा था जैसा कि RVCJ मीडिया के एक ट्वीट में दर्शाया गया. वहीं इस वीडियों में शाहीन अफ्रीदी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि,

'मैने कभी भी इतनी तेज गेंदबाजी करने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन, स्पीड से कुछ नहीं होता है. अगर आपके पास स्विंग और लाइलेंथ नहीं है. आप जितना भी तेज गेंद करते हैं आपको प्वाइंट पर छक्का पड़ जाता है. मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं. अगर फीट रहूंगा तो स्पीड खुद ब खुद आ जाएगी.'

Tagged:

aakash chopra Umran malik Aakash Chopra latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर