विराट कोहली फिर बनने जा रहे हैं कप्तान, वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस दिग्गज ने खुलासा कर चौंकाया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
aakash-chopra-said-virat-kohli-should-be-made-the-captain-in-ipl-2025
  • इन दिनो विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल में बिजी है. वही अगले साल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है.
  • IPL 2024 के लिए नीलामी इस साल के अंत में हो सकती है. मीडिया में एक रिपोर्ट सामने आई है कि मेगा ऑक्शन में उतने फ्रेंचाइजी केवल 3 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है.
  • जबकि एक खिलाड़ी राइट टू मैच के जरिए रिटेन किया जा सकता है. जिसके बाद तस्वीर साफ है कि RCB की पूरी एक सिरे नई दिख सकती है.
  • ऐसे में फ्रेंचाइंजी उन्हें हर हर में रिटेन करने वाले प्लेयर्स सूची में रखेगी.
  • यही कारण हो सकता है पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कोहली को दोबारा RCB का कप्तान देखना चाहते हैं.

बेशक उन्हें दोबारा लीडर की कमान मिलना चाहिए- आकाश चोपड़ा

  • आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मनना है कि RCB भी बिना किसी संकोच के विराट कोहली साल 2025 के लिए रिटेंशन वाली लिस्ट में सबसे पहले रखना चाहिए.
  • वह आने वाले 2-3 सालों तक फ्रेंचाइंजी के लिए खेल सकते हैं.
  • इतना नहीं उन्हें दोबारा कप्तान बानने के बारे में सोचना चाहिए.आकाश चोपड़ा ने कहा,

''एक खिलाड़ी जिसे रिटेन किया जाना चाहिए, वह है विराट कोहली. बेशक, वह पहले रिटेंशन के तौर पर आता है और आपको विराट कोहली को अपने साथ रखना चाहिए, बेंगलुरु और कोहली दोनों का यही मानना ​​है. इसलिए मैं एक और तीन साल का रिटेंशन देख रहा हूँ. हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली फिर से लीडर बनना चाहेंगे. या फिर आपको लीडर की तलाश करनी होगी.''

यह भी पढ़े:  नेट प्रैक्टिस पर रोहित शर्मा ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के, 1-1 गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के पार, बैटिंग का VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

Virat Kohli ipl RCB IPL 2025