केएस भरत को प्लेइंग-XI से बाहर कर रोहित करेंगे बड़ी गलती, इस दिग्गज ने द्रविड़ को भी दे डाली चेतावनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ks bharat

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं। पहले और दूसरे मैच में उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि केएस भरत (KS Bharat) आगामी टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। अगर नहीं तो टीम इंडिया को इसकी वजह से क्या झेलना पड़ेगा, इसे लेकर भी उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

KS Bharat होंगे तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा!

KS Bharat

पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि केएस भरत (KS Bharat) तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। जहां कई लोगों का कहना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा तो वहीं कुछ फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा को केएस भरत को ड्रॉप कर देना चाहिए। हालांकि, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऐसा बयान दिया है, जिससे हर कोई हैरान रह गया है। उन्होंने दावा किया है कि केएस भरत को टीम में शामिल करने का फैसला उनकी विकेटकीपिंग को देखकर किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,

''मैंने खबरें सुन रहा हूं कि ध्रुव जुरेल डेब्यू करेंगे. मैं सोच रहा हूं कि यह गलत होगा या सही. अगर आप मुझसे पूछो तो केएस भरत का फैसला उनकी विकेटकीपिंग को देखकर करना चाहिए. मैनें जितना देखा है उसमें कुछ भी खराब नहीं रहा है. उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है.'' 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ऐसा रहा है KS Bharat का प्रदर्शन

KS Bharat

बात की जाए केएस भरत (KS Bharat) के प्रदर्शन की तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अब तक फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में 28 रन ही बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 17 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वह 6 रन बनाकर आउट हुए थे। इस प्रदर्शन की वजह से ही उनकी टीम में जगह पर सवाल उठने लगे हैं। केएस भरत ने अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में महज 190 रन ही बनाए। इस दौरान वह अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन का रहा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng KS Bharat