"ऊपर वाले ने उसके बाद", दोबारा विराट कोहली जैसा खिलाड़ी आएगा या नहीं? आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

Published - 17 May 2025, 09:31 PM | Updated - 17 May 2025, 09:32 PM

Virat Kohli 61

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। पिछले कई दिनों से क्रिकेट जगत से उनके फैसले पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के लिए विराट कोहली जैसा खिलाड़ी मिलना नामुमकिन है। आकाश चोपड़ा ने दावा किया कि किंग कोहली जैसा खिलाड़ी दोबारा कभी नहीं आएगा।

Virat Kohli की तारीफ़ों के बांधे पुल

Virat Kohli 55

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए हुए करीब एक सप्ताह हो गया है लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों का प्रतिक्रियाएं देने का सिलसिला अभी भी जारी हैं। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने किंग कोहली को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनके जैसा खिलाड़ी दोबारा कभी नहीं आएगा। भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश चोपड़ा ने कहा कि,

"विराट कोहली जैसा खिलाड़ी अब दोबारा नहीं आएगा। ऊपर वाले ने अब वो डाई ही खत्म कर दी जिससे उनको बनाया है। तीनों फॉर्मेट में राज करने वाला खिलाड़ी अब दूसरा नहीं आएगा।"

Virat Kohli के लिए शेयर किया था पोस्ट

12 मई को विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देने के बाद आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि किंग कोहली की टेस्ट विरासत को नंबर परिभाषित नहीं करेंगी। अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि,

"कोहली की टेस्ट विरासत को नंबर परिभाषित नहीं करेंगी. वे इस फॉर्मेट में/के लिए उनके द्वारा किए गए काम का एक छोटा सा अंश मात्र हैं. विराट, आपने एक पूरी पीढ़ी को फिर से टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने पर मजबूर कर दिया. आपके योगदान के लिए धन्यवाद. आपकी गैरमौजूदगी में टेस्ट क्रिकेट और भी खराब हो जाएगा."

खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे थे Virat Kohli

गौरतलब यह है कि रिटायरमेंट लेने से पहले विराट कोहली खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया था। पिछले साल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। किंग कोहली के पिछले तीन सालों के प्रदर्शन की बात की जाए तो इस दौरान उनके औसत में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

साल 2023 में उन्होंने आठ मैच में 55.91 की औसत से दो शतक की बदौलत 671 रन बनाए। जबकि 2024 में दस मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 417 रन निकले, जिसमें उनका औसत 24.52 का रहा। साल 2025 में एक मुकाबले में वह 11.50 की एवरेज से महज 23 रन ही बना पाए।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली जगह के लिए इन 3 खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास पर जावेद अख्तर ने दी प्रतिक्रिया

Tagged:

Virat Kohli team india aakash chopra
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.