बुमराह या गिल नहीं, रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान!

Published - 05 Dec 2023, 12:23 PM

aakash chopra said rishabh pant can be team india next test captain after rohit sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के नियमित कप्तान हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित ही लीडर्शिप भूमिका में नजर आने वाले हैं. लेकिन टेस्ट विश्व कप चैंपियनशिप के अगले सीज़न 2025 हिटमैन इस भूमिका में देखना बहुत मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी कप्तानी के आखिरी चरण में हैं. ऐसे में इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में यह जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इसी चर्चा के बीच पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के भविष्य में टेस्ट कप्तानी के लिए नाम सुझाया है.

Rohit Sharma के बाद आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को बताया कप्तान!

Aakash chopra

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. आपको बता दें कि पंत ने अब तक केवल पांच टी20I में भारतीय टीम की कप्तानी की है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं. हालांकि पिछले साल एक हादसे के कारण वह मैदान से दूर हैं. पिछले हफ्ते चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें रोहित को कप्तान बनाया गया था. उन्हें टी20 और वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने आराम मांगा था.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा के दुश्मन को श्रेयस अय्यर की जगह देना चाहते हैं Aakash Chopra, BCCI से लगाई खास गुहार

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के भावी टेस्ट कप्तान के बारे में कहा,

'मैं बहुत लंबे समय की बात कर रहा हूं, वह शुभमन गिल हो सकते हैं. मैं अभी की बात नहीं कर रहा हूं, मैं भविष्य की बात कर रहा हूं या ये ऋषभ पंत हो सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में, ऋषभ पंत 24 कैरेट शुद्ध सोने की तरह हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद मैं इन दोनों में से किसी एक को ही कप्तान के तौर पर देखूंगा.'

रिकवर कर रहे हैं ऋषभ पंत

आपको बता दें कि पिछले साल सड़क दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत ने शानदार रिकवरी की है. वह नवंबर में जादवपुर विश्वविद्यालय के साल्ट लेक कैंपस ट्रैक पर दिल्ली कैपिटल्स के प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने साथियों के साथ शामिल हुए. वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिकवरी से जुड़ी अपडेट भी देते रहते हैं.

पंत पिछले साल आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे. पिछले साल बल्ले से उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए. 2022 में टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 21 छक्के निकले. इतना ही नहीं विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने छह स्टंपिंग की और 23 कैच पकड़े.

ये भी पढ़ें: RCB का टूटा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 35 रन के अंदर ऑलआउट हुई क्विंटन डी कॉक की पूरी टीम, क्रिकेट जगत में हो रही थू-थू

Tagged:

aakash chopra team india rishabh pant Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.