Aakash Chopra: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय सरजमीं पर पधार चुकी है. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के बीच 3 मैचों की श्रृंखला शुरू होने जा जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबाला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे विश्व कप मे चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उनका नाम इस सीरीज में शामिल नहीं किया, लेकिन कई युवा ऑल राउंडरों को मौका मिला है. जिनमें एक प्लेयर को पूर्व भारतीय और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पांड्या का बेस्ट रिप्लेसमेंट बता दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं वह खिलाड़ी?
Aakash Chopra ने इस खिलाड़ी को बताया हार्दिक से बेहतर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडरों में एक है. उन्होंने अपनी उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को काफी मैच जीताए हैं. उनके टीम में शामिल रहने भारतीय टीम को अतिरिक्त बैटर या बॉलर खिलाने का अवसर मिल जाता है.
लेकिन उनकी गैर-मौजूगी में अभी तक कोई ऐसा बैकअप प्लेयर नहीं मिल सका है जो पांड्या की रोल अदा कर सकें. लेकिन बॉलिंग ऑलराउंर शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. जिस पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा
''भारतीय टीम शिवम दुबे को वापस ले आई है. यह मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि आपको शायद हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट की आवश्यकता है. लेकिन मुझे लगता है कि आपको दक्षिण अफ्रीका में भी उनकी आवश्यकता थी.''
आकाश चोपड़ा ने टीम की रणतीति पर उठाए सवाल
साउथ अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. यह सीरीज पहले मैच बारिश के कारण रद्द होने की वजह से 1-1 से बराबर रही. इस सीरीज में ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे को शामिल किया गया है. क्या उन्हें मौका मिल पाएगा? यह देखना अपने आप में दिलचस्प होगा. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम की प्लानिंग पर बात करते हुए आगे कहा,
''आपने वाशिंगटन सुंदर को भी नहीं खेला. आप छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज संयोजन के साथ कायम रहे. यदि आप इसे बदलना चाहते थे, तो आप शिवम दुबे को दक्षिण अफ्रीका क्यों नहीं ले गए? दक्षिण अफ़्रीकी परिस्थितियों में उनके साथ खेलने का यह सबसे अच्छा मौका होता.''
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक के बाद अब महज 5 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को जोड़ा साथ