क्रिकेट फैंस को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, वो आने वाला है। मंगलवार को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का मंच सजाया जाएगा। प्रशंसक इसके लिए काफी उत्साहित हैं। नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिलीज कर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने पर्स वैल्यू को बढ़ाया है। आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों पर कई बड़ी-बड़ी बोलियां लगेगी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बताया है कि ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स किन-किन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर सकती है।
IPL 2024 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों होगी CSK की निगाहें!
दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर कोई ना कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आकाश चोपड़ा ने बताया है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके किन-किन खिलाड़ियों को टारगेट करने वाली है। उन्होंने कहा,
"टीम पिछले साल भी मजबूत थी और इस साल भी मजबूत है, क्योंकि आपने किसी बड़े खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया है। अंबाती रायुडू रिटायरमेंट की वजह से रिलाज हुए, जबकि बेन स्टोक्स चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा कोई बड़ा खिलाड़ी बाहर नहीं हैं और आपके पास 32 करोड़ रुपये से ज्यादा पर्स है तो आप किसी बड़े खिलाड़ी को टारगेट कर सकते हैं। इसमें रचिन रविंद्र शामिल हैं।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
"CSK विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं होती"
आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहती है। उन्होंने बताया,
"सीएसके विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर नहीं रहती है। ये ऊपर डेवन कॉनवे को रखते हैं। बीच में मोइन अली को रखते हैं, एक स्पिनर महेश तीक्षणा को रखते हैं और एक विदेशी तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रखते हैं। ये खिलाड़ी 10 में से 8 मैच खेलते हैं। अगर ऑक्शन को देखें तो आपको एक फास्ट बॉलर तो चाहिए। दो भी मिल जाएं तो बहुत अच्छा है, क्योंकि 32 करोड़ रुपये बहुत होते हैं। आपके पास ओवरशीज स्लॉट भी उपलब्ध हैं।"
IPL 2024 ऑक्शन में इसलिए रचिन रवींद्र को लेगी CSK!
आकाश चोपड़ा का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने ओवर शीज़ खिलाड़ियों के स्लॉट को भरने के लिए रचिन रवींद्र को खरीदेगी। पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया,
"वे सोचते हैं कि अगर हमारे पास विदेशी स्लॉट खाली है और बहुत सारे पैसे बचे हैं तो चलिए रचिन रविंद्र को ले लेते हैं। वे आपके लिए बेन स्टोक्स वाला काम कर सकते हैं, डेवोन कॉनवे वाला काम कर सकते हैं और मोइन अली की जगह भी फिट हो सकते हैं। वे बैटिंग तो अच्छी करते ही हैं, साथ ही साथ लेफ्ट आर्म स्पिन भी करते हैं। रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी इस कप्तान (एमएस धोनी) को बहुत पसंद आते हैं।"
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में सभी की नजरें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र पर होंगी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने सबका दिल जीता। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू