इंग्लैंड (England) के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम (India Team) की सलामी जोड़ी से आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने इस जोड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इस बारे में उनका क्या कहना है, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे. लेकिन, उससे पहले ये बता दें कि टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है.
सलामी जोड़ी से प्रभावित हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर
पहले-दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच बेहतरीन साझेदारियां हुई हैं. जो टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव प्वाइंट है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि, यदि ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम हमेशा आगे रहेगी. उनका मानना है कि, भारत ने सलामी जोड़ी की समस्या को एक हद तक सुलझा लिया है. ऐसे में मयंक अग्रवाल और गिल के लिए दोबारा से ओपनिंग के लिए जगह बनाना बेहद मुश्किल है.
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इंग्लैंड में अभी तक बेहतरीन पार्टनरशिप की है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और लोकेश के बल्ले से एक शानदार शतक भी निकला. मयंक और गिल के चोटिल होने का फायदा इस कर्नाटक के खिलाड़ी ने बखूबी उठाया और टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. उनके प्रदर्शन से आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) काफी ज्यादा खुश हैं.
अब टेस्ट में ना बदले जोड़ी
अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलामी जोड़ी के बारे में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि, ये जोड़ी इसी तरह से खेलती रही तो फिर टीम इंडिया यहां से आगे ही जाएगी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,
"टेस्ट में रोहित और राहुल. टी20 में भी यही जोड़ी. जबकि वनडे में रोहित और धवन की जोड़ी. मुझे लगता है कि, इनके अलावा आप कोई और ऑप्शन को नहीं तलाश करेंगे. जब तक कि, कुछ दिक्कत ना हो. जब तक कोई चोटिल ना हो. मैं ऐसी किसी भी तरह की उम्मीद नहीं करता हूं."
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा कि,
"मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस तरह तरह से चलती रहेगी. राहुल और रोहित ओपनिंग करने के साथ रन बनाते रहेंगे. लोकेश पहले से ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं और रोहित उनके पीछे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर खड़े हैं".
हालांकि जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत होनी थी, तब राहुल भारत की सलामी जोड़ी के लिए मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं थे.
मयंक और गिल को पूर्व क्रिकेटर ने कहा सॉरी
दरअसल राहुल को मिडिल ऑर्डर में उतारने की चर्चा हो रही थी. ऐसा माना जा रहा था कि, उन्हें रहाणे या पुजारा के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और कप्तान ने उन्हें ओपनिंग के लिए उतारा. इस मौके का उन्होंने जबरदस्त तरीके से फायदा उठाते हुए पीछे मुड़कर नहीं देखा और शानदार पारियां खेलीं.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने बयान में यह भी कहा कि,
"सॉरी मयंक, आई लव यू. आई लव यू शुभमन गिल. लेकिन, अब इनका नंबर आना बेहद मुश्किल है. पृथ्वी शॉ का नाम लिस्ट में काफी नीचे है, लेकिन यही हकीकत है कि एक क्रिकेटर का नुकसान, दूसरे क्रिकेटर का मौका बन जाता है".