'भारत के पैसों पर पलते हैं..' IPL से बैन हुए ये 3 खिलाड़ी, तो बोर्ड पर भड़के आकाश चोपड़ा, दे डाला विवादित बयान 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
aakash chopra roasts afghanistan cricket board for banning these 3 players in ipl 2024

Aakash Chopra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) क्रिकेट और इससे संबंधित अपने निजी विचारों को सार्वजनिक रुप से व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं.  उनके विचार को क्रिकेट फैंस पंसद भी करते हैं. आकाश ने हाल ही में जियो सिनेमा पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर हमला बोला है. आईए जानते हैं आकाश ने ऐसा क्यों किया और उन्होंने बोर्ड के लिए ऐसा क्या कह दिया है कि बोर्ड को मिर्ची लग सकती है.

इस वजह से बोर्ड को लताड़ा

Aakash Chopra Aakash Chopra

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों नवीन उल हक (Naveen ul Haq), फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और मुजीब उर्र रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को अगले 2 साल के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया है. बोर्ड इन तीनों खिलाड़ियों को अगले दो साल किसी भी लीग में भाग लेने की इजाजत नहीं देगा. बोर्ड ने ये कदम इन खिलाड़ियों द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग होने की इच्छा जताए जाने के बाद उठाया है. बोर्ड के इस कदम का आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विरोध किया है.

खिलाड़ियों की पहचान सिर्फ बोर्ड से नहीं

Naveen-ul-Haq Naveen ul Haq

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने खिलाड़ियों के बैन करने वाले पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बैन करने का बोर्ड का फैसला गलत है. बोर्ड को समझना होगा कि खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जी पाएं, इसलिए खेलते हैं. जो शायद अफगान बोर्ड से मिलने वाले पैसे से संभव नहीं है. साथ ही बोर्ड को ये भी समझना होगा कि इन खिलाड़ियों की पहचान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वजह से नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट की वजह से बनी है. लीग क्रिकेट का अफगान क्रिकेट के विकास में बड़ा योगदान रहा है. इसलिए खिलाड़ियों को बैन करने का फैसला गलत है.' 

IPL पर होगा असर

Fazalhaq Farooqi Fazalhaq Farooqi

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)  ने कहा कि इन खिलाड़ियों को बैन करने का असर IPL 2024 पर भी पड़ेगा क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी लीग में अलग अलग टीमों से जुड़े हुए हैं. नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स, फजलहक फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद और मुजीब उर्र रहमान कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे डेविड वॉर्नर ने फैंस को दिया झटका, अचानक लिया संन्यास, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट 

ये भी पढ़ें- BCCI के पैसों पर ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चोटिल होकर हर साल फ्री में लेता है करोड़ो फीस, IPL में हमेशा रहता है फिट

aakash chopra Mujeeb Ur Rahman naveen ul haq Afghanistan Cricket board fazalhaq farooqi IPL 2024