"खुद के करियर में नाकाम क्रिकेटर रहे..." फैन के निशाने पर चढ़े आकाश चोपड़ा, सोशल मीडिया पर की जमकर फजीहत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Fan Troll Aakash Chpora on twitter

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह कभी भी अपनी राय सामने रखने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं। भारतीय टीम का यह खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है और फैंस के सवालों के जवाब भी देते हैं।

इसी बीच एक फैन ने चोपड़ा को ट्रोल करने की कोशिश की और कहा कि खुद का करियर तो फ्लॉप रहा है तो आप दूसरे खिलाड़ियों के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? इस कमेंट को पढ़ने के बाद उन्होंने यूजर को मुंह तोड़ जवाब दिया।

Aakash Chopra ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब

Aakash Chopra Select India probable 15 squad for ICC T20 World Cup 2022

दरअसल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसपर अक्की नाम के एक यूजर ने आकाश चोपड़ा के इंटरनेशल करियर के आंकड़े का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

'कृपया अपने करियर के बारे में भी बताएं। यह क्या है? आप क्रिकेट के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? जब आप खुद एक असफल क्रिकेटर हों।' 

जिसके जवाब में चोपड़ा ने लिखा,

 'मैंने आपको गूगल किया... क्रिकेट में या कहीं और आपका कोई करियर नहीं मिला। आपके तर्क के अनुसार, आप मेरे बारे में कैसे बात कर सकते हैं ?? जब आप जीवन में असफल व्यक्ति होते हों?' 

Aakash Chopra ने इस खिलाड़ी का उदाहरण देकर दिया यूजर को जवाब

Ashwin

यूजर ने आकाश के रिप्लाई का जवाब देते हुए कहा कि,

'FC तो बहुत लोगों ने खेली है या 10 हजार रन बनाए हैं। लेकिन, जब खुद इंटरनेशनल लेवल पे कुछ नहीं कर पाए तो विराट/रोहित जैसे प्लेयर्स को कैसे कह सकते हैं। ऐसे खेलो वैसे खेलो, जब वो परफॉर्म नी करते। एक फैन के रूप में आप बात कर सकते हैं लेकिन एक असफल इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में आप नहीं कर सकते।' 

आकाश ने ट्रेवर बेलिस का नाम लेते हुए जवाब दिया,

'क्या आपने भारत के बैटिंग कोच के नंबर चेक किए हैं? ट्रेवर बेलिस ने कितना क्रिकेट खेला? या डंकन फ्लेचर? दरअसल, मैं यहां अपना समय बर्बाद कर रहा हूं। मुझे आपको पढ़ाने के लिए भुगतान नहीं मिलता है, मुझे विश्लेषण करने के लिए भुगतान किया जाता है। और जो लोग मुझे काम पर रखते हैं, वे मानते हैं कि मुझे बोलने का अधिकार है।'

ऐसा रहा है Aakash Chopra का क्रिकेट करियर

Aakash Chopra

अगर आकाश चोपड़ा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका क्रिकेट करियर बहुत ही छोटा रहा है। उन्होंने भारत के लिए 10 ही टेस्ट मैच खेले हैं। इस टेस्ट मैचों की 19 पारियों में उन्होंने महज 437 रन ही बनाए हैं, जबकि इंडिया प्रीमियर लीग की 6 पारियों में उनके बल्ले से 53 रन निकले हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा वह भारत के लिए न तो टी20 मैच खेल पाए हैं और न ही वनडे क्रिकेट। बता दें कि आकाश ने साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

team india indian cricket team aakash chopra Aakash Chopra 2022