Virat Kohli: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही हैं. सीरीज अब तक 1-1 से बराबर है. विराट कोहली ने सीरीज़ शुरू होने से पहले नीजी कारणों का हवाला देते हुए आराम मांगा था, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी, वही अब उन्होंने आखिरी तीन टेस्ट मैच से भी आराम मांगा है और इसलिए उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. हालांकि अब विराट की गैरमौजूदगी को लेकर आकाश चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बड़ी बातें कहीं हैं.
Virat Kohli की गैरमौजूदगी पर बोले Aakash Chopra
विराट कोहली (Virat Kohli)अब इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद कहा जा रहा था कि उनकी अनुस्थिति में टीम इंडिया सीरीज हार जाएगी. हालांकि इस मसले पर आकाश चोपड़ा का कुछ और ही सोचना है. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल से कहा, “हम कोहली की अनुपस्थिति को काफी महसूस कर रहे हैं, मैं बहुत ईमानदार रहूंगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम हार जाएंगे” आकाश को भारतीय टीम से पूरी उम्मीदें हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत, इंग्लैंड को सीरीज़ हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपनी प्रबल दावेदारी ठोकेगा.
Aakash Chopra on his YouTube channel, Chopra was asked if the absence of the star batter would cost India the series he replied we are feeling Kohli's absence a lot, I will be very honest but it doesn't mean we will lose.#ViratKohli𓃵 #KingKohli #TestCricket #INDvsENG… pic.twitter.com/yx4OjtLIcH
— Cricket Gyan (@cricketgyann) February 10, 2024
खली है Virat Kohli की कमी?
सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी विभाग दूसरी पारी में संघर्ष करता हुआ नज़र आया. कोई भी बल्लेबाज शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं जमा पाया, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में भी यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और शुभमन गिल की शतकीय पारी ने भारतीय टीम की लाज बचाई. ऐसे में कहा जा सकता है कि विराट की अब तक इस सीरीज़ में कमीं महसूस हुई है.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार आंकड़ा रहा है. उन्होंने अब तक 28 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 42.35 की औसत के साथ 1991 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरन पूर्व कप्तान ने 5 शतक भी ठोके हैं. वहीं भारत की सरज़मी पर विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट मैच में 56.38 की औसत के साथ 1015 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रही BCCI, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घटिया 16 सदस्यीय टीम का चयन