रोहित शर्मा के दुश्मन को श्रेयस अय्यर की जगह देना चाहते हैं आकाश चोपड़ा, BCCI से लगाई खास गुहार

Published - 17 Mar 2023, 01:07 PM

रोहित शर्मा के दुश्मन को श्रेयस अय्यर की जगह देना चाहते हैं आकाश चोपड़ा, BCCI से लगाई खास गुहार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है. वहीं पहले मैच में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वनडे के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से अपना पहला मुकाबला खेलने में असमर्थ थें. वहीं वनडे सीरीज़ के दौरान भारत के पुर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रेयस अय्यर की जगह एक धाकड़ बल्लेबाज़ को स्क्वाड में शामिल करने की गुहार लगाई है.

वायरल हो रहा है ट्वीट

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थें. जिसकी वजह से वह वनडे स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. वहीं आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर की जगह भारत के ताबाड़तोड़ बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को स्क्वाड में शामिल करने की बात कही है. आकाश चोपड़ा का ये ट्वीट क्रिकेट के गलियारों मे चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहराहाल संजू (Sanju Samson) के चयन के उपर अक्सर क्रिकेट एक्सपर्ट खुल कर अपनी राय रखते हैं.

आकाश ने ट्वीट में कही बड़ी बातें.

आकाश ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि,

“ कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे,श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं तो श्रेयस की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे स्क्वाड में क्यों शामिल नहीं किया जाता है"

आकाश (Aakash Chopra) का ट्वीट चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं श्रेयस के चोटिल होने पर BCCI की मेडिकल टीम लगातार उनपर निगरानी बनाए हुए है. गौरतलब है कि टीम के कप्तान रेहित शर्मा संजू सैमसन (Sanju Samson) से कई मौके पर खफा दिखाई दिए हैं. ऐसे में अगर संजू स्क्वाड का हिस्सा बनते हैं तो रोहित उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रख सकते हैं.

संजू का बेहतरीन आंकड़ा

गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी पहचान एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में बनाई है. उन्होंने वनडे में भारत के लिए डेब्यू साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. संजू ने भारत के लिए कुल 11 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 पारी में 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं. उनके नाम दो अर्धशतक शामिल हैं. संजू ने अपना आखिरी मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर 2022 को खेला था. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 86 है.

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर की जगह यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं KKR के कप्तान, एक तो 2 बार बना चुका है टीम को चैंपियन

Tagged:

aakash chopra Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.