रोहित शर्मा के दुश्मन को श्रेयस अय्यर की जगह देना चाहते हैं आकाश चोपड़ा, BCCI से लगाई खास गुहार
Published - 17 Mar 2023, 01:07 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है. वहीं पहले मैच में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वनडे के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से अपना पहला मुकाबला खेलने में असमर्थ थें. वहीं वनडे सीरीज़ के दौरान भारत के पुर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रेयस अय्यर की जगह एक धाकड़ बल्लेबाज़ को स्क्वाड में शामिल करने की गुहार लगाई है.
वायरल हो रहा है ट्वीट
आकाश ने ट्वीट में कही बड़ी बातें.
आकाश ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि,
“ कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे,श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं तो श्रेयस की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे स्क्वाड में क्यों शामिल नहीं किया जाता है"
आकाश (Aakash Chopra) का ट्वीट चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं श्रेयस के चोटिल होने पर BCCI की मेडिकल टीम लगातार उनपर निगरानी बनाए हुए है. गौरतलब है कि टीम के कप्तान रेहित शर्मा संजू सैमसन (Sanju Samson) से कई मौके पर खफा दिखाई दिए हैं. ऐसे में अगर संजू स्क्वाड का हिस्सा बनते हैं तो रोहित उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रख सकते हैं.
Rohit isn’t available for the first ODI. Shreyas isn’t available for the entire series. Shouldn’t Sanju Samson be included in the squad? #IndvAus #ODI
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 16, 2023
संजू का बेहतरीन आंकड़ा
यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर की जगह यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं KKR के कप्तान, एक तो 2 बार बना चुका है टीम को चैंपियन
Tagged:
aakash chopra Sanju Samson