आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका दौरे पर इस खिलाड़ी को जगह ना देने पर उठाए सवाल, धोनी को लेकर कही ऐसी बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
aakash chopra

श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन, इस टीम की घोषणा होने होने के बाद चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना भी हो रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने भी बीसीसीआई के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीसीसीआई इस तरह से सवालों के घेरे में आई हो. हर बार बोर्ड को इस तरह से कटघरे में खड़े आकर खड़ा होना पड़ता है.

तेवतिया के चुनाव ना होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने जताई निराशा

Aakash chopra

एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का चयन हो गया है. लेकिन, इसके बाद भी चयनकर्ताओं आलोचनाओं का सामना कर पड़ा रहा है. इस दौरे पर चुने गए खिलाड़ियों को लेकर दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस टीम से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इसमें अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) का भी नाम शामिल हो गया है. इस टीम वो एक प्लेयर के चुनाव को लेकर काफी कश्मकश में हैं.

दरअसल जिस खिलाड़ी के ना चुने जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सवाल पूछ रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राहुल तेवतिया (rahul tewatia) हैं. जिन्हें लेकर अब तक कई लोग निराशा जता चुके हैं. तेवतिया को कृष्णप्पा गौथम (krishnappa gowtham) की जगह पर चुना गया है. तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सीरीज चुना गया था. हालांकि उस दौरान वो प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए थे,और अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी नजरअंदाज कर दिया गया है.

आईपीएल में बिना प्रदर्शन के कृष्णप्पा को टीम में मिली जगह

publive-image

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे मैच और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. पहला वनडे मैच 13 जुलाई, दूसरा 16 और तीसरा मैच 18 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. ये तीनों मुकाबले भी कोलंबो के ही मैदान पर खेले जाएंगे.

बता दें कि, गौथम को इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने खरीदा था. एमएस धोनी (MS Dhoni) की मेजबानी वाली टीम ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि अभी तक उन्हें कोरोना महामारी के स्थगित होने से पहले एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था. लेकिन, इसके बाद भी उन पर बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है.

आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने कही ऐसी बात

publive-image

इस बारे में अपने यूट्यब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आकाश चोपड़ा ने (Aakash chopra) कहा कि,

“उन्होंने (तेवतिया) राजस्थान के लिए मैच खेले. उनका प्रदर्शन ठीक रहा था, न ही ज्यादा अच्छा और न ही ज्यादा खराब. इसके बाद भी आपने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. ये क्या बताता है? क्योंकि जहां उन्हें चुना गया था वहां अब गौथम को चुना गया है.

गौतम का नाम पिछली बार नहीं था. उन्होंने आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला है. वो कप्तान धोनी की टीम में थे. इसलिए यह काफी अजीब चीज है.”

आईपीएल बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम एमएस धोनी राहुल तेवतिया चेन्नई सुपर किंग्स कृष्णप्पा गौथम