'अंपायर ने जानबूझकर...', आकाश चोपड़ा को नहीं रहा देश पर भरोसा, टीम इंडिया पर लगाए फिक्सिंग के आरोप! 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
'अंपायर ने जानबूझकर...', आकाश चोपड़ा को नहीं रहा देश पर भरोसा, टीम इंडिया पर लगाए फिक्सिंग के आरोप! 

Aakash Chopra: भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की ये जीत बहुत हैरानी वाली नहीं मानी जाएगी क्योंकि अफगान टीम भारतीय टीम के मुकाबले कमजोर मानी जाती है लेकिन 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला गया तीसरा मैच कुछ इस तरह घटित हुआ जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी राय रखी है और कई बड़े आरोप भी लगाए हैं.

Aakash Chopra ने भारतीय कप्तान और अंपायर के खिलाफ दिया बयान

Aakash chopra Aakash Chopra

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे मैच का परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से आया. वो भी एक नहीं दूसरे सुपर ओवर के माध्यम से. दरअसल, पहले सुपर ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद को रिटायर्ट हर्ट कर लिया था. लेकिन पहले सुपर ओवर के ड्रॉ होने के बाद वे दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आ गए. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रोहित और अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठाया है.

आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर उठाए सवाल

Aakash Chopra Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि, 'नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज खुद को रिटायर्ट हर्ट बिना किसी वजह के कर लेता है या आउट हो जाता है तो वो दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. सिर्फ चोट की स्थिति में रिटायर होने वाला बल्लेबाज ही बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. यही स्थिति गेंदबाजों के साथ भी है. एक बार ओवर डालने के बाद दूसरा गेंदबाज सुपर ओवर नहीं फेंक सकता. गेंदबाज तो नियम के मुताबिक ही रहे लेकिन रोहित शर्मा का दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना नियम के तहत नहीं था.'

दूसरे सुपर ओवर में निकला था मैच का परिणाम

ind vs afg IND vs AFG

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के नाबाद 121 और रिंकू सिंह के नाबाद 69 रन की मदद से 212 रन बनाए थे. अफगानिस्तान ने भी 6 विकेट भी 212 रन बना दिए. पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और भारत भी 16 रन ही बना सका. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए. अफगानिस्तान पहली 3 गेंदों में ही 1 रन के नुकसान पर 2 विकेट गंवाकर ये मैच हार गया.

ये भी पढ़ें- युवराज की मेहनत पर पिटरसन-सचिन ने फेरा पानी, फिर भाई के खिलाफ चौका जड़ इरफान ने टीम को दिलाई शानदार जीत 

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 10 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, खुद रोहित शर्मा ने किया खुलासा

team india Rohit Sharma aakash chopra IND vs AFG