SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्योंकि अगले साल आईपीएल से पहले इस साल के अंत में यानी दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है। बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर अभी तक कोई नियम साझा नहीं किया है। उम्मीद है कि इसी महीने रिटेंशन को लेकर नियम साझा किए जाएंगे।
लेकिन इससे पहले आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेंशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में काव्या मारन की टीम में कौन रहेगा और कौन बाहर होगा, आइए आपको इस बारे में बताते हैं...
SRH इन चार खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
- दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 6 कर सकता है। इनमें से कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।
- इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। अगर रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या 3 से कम होती है तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है।
- क्योंकि इस टीम में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम किसी भी हालत में रिलीज नहीं करना चाहेगी। इनमें कप्तान पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और हेनरी क्लासेन का नाम शामिल है।
- साथ ही युवा भारतीय अभिषेक शर्मा का नाम भी इसमें शामिल है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर इन चारों के रिटेन होने की भविष्यवाणी की है।
आकाश चोपड़ा ने भी की भविष्यवाणी
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कमेंट का जवाब देते हुए कहा,
"एसआरच (SRH) ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा को रिटेन करेगी। मुझे लगता है कि इन चारों को रिटेन किया जाना चाहिए, क्योंकि आप इन्हें कहीं जाने नहीं दे सकते। उनके पास एक विध्वंसक टीम है। दोनों बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आते हैं और छक्के लगाते हैं और फिर हेनरिक क्लासेन आते हैं और धमाका करते हैं।'
भुवी और मार्कराम को रिलीज किया जाएगा
इसके अलावा आकाश का मानना है कि एसआरच (SRH) भुवनेश्वर कुमार और एडेन मार्कराम को रिलीज कर देगी। उन्होंने कहा,
"एडेन मार्कराम, आप कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगे? मुझे नहीं पता कि रिटेन किए जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या को लेकर क्या नियम आने वाला है। वे इन तीन या चार नामों को रिटेन करने की कोशिश जरूर करेंगे। मुझे नहीं लगता कि आप मार्कराम और भुवनेश्वर को रिटेन करेंगे। मुझे लगता है कि इस बार नीलामी और रिटेंशन काफी दिलचस्प होने वाला है।"
ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार