टीम इंडिया के पूर्व Aakash Chopra ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सीरीज का आगाज नौ जून को शाम 7:00 बजे होगा। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज के शुरु होने से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
उन्होंने अपनी इस वीडियो में बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन से दो बल्लेबाज इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। तो आए जानते हैं चोपड़ा की भविष्यवाणी के बारे में....
Aakash Chopra IND vs SA T20 सीरीज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी इस वीडियो में बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन से दो बल्लेबाज इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। चोपड़ा ने कहा,
"मैं कह रहा हूं कि भारत के लिए केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक टॉप स्कोरर होंगे। मेरी पहली भविष्यवाणी ये है कि ये सीरीज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के लिए एक अच्छी होने वाली है। दूसरी बात, मैं यह कह रहा हूं कि रबाडा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे।"
Aakash Chopra ने प्लेयर ऑफ द मैच के लिय भी की भविष्यवाणी
चोपड़ा ने भविष्यवाणी की कि हाल में अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या सीरीज में कम से एक मैच में मैन ऑफ द मैच बनेंगे। उन्होंने साथ ही यह भी बताया पांच मैचों की टी20 सीरीज में कौन सी टीम विजेता बनेगी। मौजूदा कमेंटेटर ने कहा,
"अगर हम दोनों देशों को शामिल करते हैं, तो रबाडा के पास भी सबसे ज्यादा विकेट हो सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है।दूसरी बात, मैं यह कह रहा हूं कि रबाडा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। अगर हम दोनों देशों को शामिल करते हैं, तो रबाडा के पास भी सबसे ज्यादा विकेट हो सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है।"
टीम इंडिया के लिए ये टी20 सीरीज काफी माइने रखती है, क्योंकि अगले महीनों कुछ महीनों बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। पिछले साल टीम इंडिया को कड़ी शिकस्त सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के लिए फॉर्म में आना होगा और जबरदस्त प्रदर्शन दिखाना होगा।