आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी, शुभमन या विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी IPL 2024 में बनाएगा 500 से ज्यादा रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Aakash Chopra की बड़ी भविष्यवाणी, शुभमन या विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी IPL 2024 में बनाएगा 500 से ज्यादा रन

IPL 2024-Aakash Chopra: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब से पांच दिन बाद शुरू हो जाएगा. आईपीएल 2024 के इस सीजन में सबकी नजरें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के नाम पर होंगी. पिछले साल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला काफी आग उगला था. उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी बेहद शानदार रहा. उनके नाम 500 से ज्यादा रन थे.

ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद होगी कि ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि ये दोनों नहीं बल्कि कोई और बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाएगा. आकाश ने भविष्यवाणी की है कि यह खिलाड़ी आगामी लीग में 500 से ज्यादा रन बनाएगा. आइए जानते है कि ये बल्लेबाज कौन है.

Aakash Chopra ने की बड़ी भविष्यवाणी

publive-image

मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में मुंबई इंडियंस नए कप्तान यानी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलती नजर आने वाली है. आपको बता दें कि मुंबई टीम ने रोहित शर्मा को नेतृत्व की जिम्मेदारी से हटाकर हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में रोहित आगामी सीजन में बल्ले से तूफान दिखा सकते हैं. इसकी भविष्यवाणी पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर की है.

आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर की भविष्यवाणी

publive-image

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)का मानना है कि कप्तानी के बिना भी रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे पाएंगे और मुंबई को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे. पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि वह आगामी सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले हैं.

"रोहित 500 से ज्यादा रन बनाएंगे" - आकाश

publive-image Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा-

"रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे आप एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं. रोहित ने अब तक सिर्फ एक ही आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उम्मीद है कि वह इस साल भी ऐसा ही करेंगे.' वह अब मुंबई के कप्तान नहीं हैं. इससे रोहित बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. वह इस साल मुंबई को खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं"

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर

अगर रोहित शर्मा (Aakash Chopra) को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी सच होती है तो मुंबई के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) जीतने के लिहजे से बेहद खुशी की बात है. साथ ही टीम इंडिया के लिए भी ये बहुत बड़ी खुशखबरी है. अगर आईपीएल में रोहित का बल्ला चला तो उनका प्रदर्शन मुंबई को एकतरफा मैच जिता सकता है. साथ ही भारत के नजरिए से भी ये अच्छी बात है.

रोहित शर्मा के अच्छे प्रदर्शन के मायने

मालूम हो कि आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रोहित का बल्ला चला और वह शानदार फॉर्म में रहे तो मेगा इवेंट में टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है. मालूम हो कि अगर हिटमैन का बल्ला चल जाए तो टीम इंडिया एक तरफ से मैच जीत जायगी. इसका अंदाजा वनडे वर्ल्ड कप में उनके तूफानी एक्शन प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

कप्तानी में भी लाजवाब प्रदर्शन

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 67 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस महान कप्तान का जीत प्रतिशत 55.06 था. मुंबई की टीम ने अब तक जो 5 खिताब जीते हैं वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीते हैं. साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में इस दिग्गज ने टीम को आईपीएल (IPL 2024) चैंपियन बनाया.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस 24 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलकर अपने आईपीएल 2024 (IPL 2024) अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस मैच में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहेगा? इस पर भी सबकी नजरें होंगी क्योंकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में रोहित का यह पहला मैच होगा.

ये भी पढ़े :टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को श्रीलंका बोर्ड ने देश में दी पनाह, सौंप दी क्रिकेट टीम की खास कमान

ये भी पढ़े :रोहित-द्रविड़ के इस बेवकूफी के कारण भारत ने गंवाया वर्ल्ड कप 2023 का खिताब, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया खुलासा

Rohit Sharma aakash chopra IPL 2024