आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा एडिशन जारी है. इसी बीच आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. 1 अगस्त 2021 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच 31 मार्च 2023 को आयोजित होगा और सभी टीमें इस बार फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरा दमखम झोंक रही हैं. मौजूदा रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय शीर्ष पर है. ऐसे में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का इस बारे में क्या कुछ कहना है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
WTC के फाइनल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
दरअसल पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम भी इस प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर है. ऐसे में कौन सी दो टीमें दूसरे एडिशन के फाइनल में जगह बनाएगी इस बारे में कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन, भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस पर अपना राय दी है. बात करें टीम इंडिया तो अभी WTC के दूसरे संस्करण में श्रीलंका के बाद उसे इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेलना है.
इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया भारतीय सरजमीं पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी. पिछले साल इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया पहुंची थी. दोनों टीमों के बीच करारी भिड़ंत हुई थी. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम के लिए फाइनल में जगह बनाना आसान
इस बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के चारो मैच जीतते हुए 100 प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे. आप ड्रॉ नहीं कर सकते. आपको सभी चार मैच जीतने होंगे. श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीतने की संभावना है इसके बाद हम बांग्लादेश में खेलेंगे. वहां भी मुझे यकीन है कि हम जीत सकते हैं. एक टेस्ट हमें इंग्लैंड में खेलना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद यह आसान नहीं होने वाला है."
इस सिलसिले में पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा,
"उनके (न्यूजीलैंड) घर में केवल 2 टेस्ट बचे हैं. उन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रा की है. न्यूजीलैंड क्वालीफाई नहीं करेगा. भले ही वे श्रीलंका के खिलाफ घर में अपने बचे दो टेस्ट जीत लेते हैं उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट (और इंग्लैंड के खिलाफ 3) हैं. उनके लिए खत्म हो गया है. वे क्वालीफाई नहीं करेंगे."
इन तीन टीमों में से किसी दो के बीच हो सकता है फाइनल- पूर्व भारतीय क्रिकेटर
इसके अलावा आखिर में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"मैं इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज की गिनती नहीं कर रहा हूं, और मैं न्यूजीलैंड की भी गिनती नहीं करूंगा. मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका के पास क्वालीफाई करने का मौका है. मेरा मानना है भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया इन तीन टीमों में से किसी दो टीम के बीच फाइनल होने की संभावना है. यदि पाकिस्तान ऐसी सपाट पिच तैयार नहीं करता है, तो पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की प्रबल संभावना है."