ऑक्शन से पहले अश्विन को लेकर आई भविष्यवाणी, सुनकर खुश नहीं होंगे दिग्गज ऑफ स्पिनर के फैंस
Published - 02 Feb 2022, 02:18 PM

IPL Mega Auction को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. 12-13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कप्तानों के नाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. चोपड़ा के मुताबिक कोई भी टीम रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कप्तानी के विकल्प के रूप में नहीं देखेगी. अश्विन को आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. जिसके बाद नीलामी में इस खिलाड़ी के ऊपर एक बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.
अश्विन को शायद ही मिलेगी किसी टीम की कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपना धूम मचाने के बाद टीम इंडिया के स्टार अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) साल 2018 में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में शामिल हुए थे. इस दौरान 2 सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी भी हालांकि इस दौरान टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि इसी वजह से कोई भी टीम उन्हें कप्तान बनाने के बारे में नहीं सोचेगी. अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अश्विन को लेकर कहा,
मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में कप्तानी के ऑप्शन कौन-कौन से हैं ? क्या अश्विन एक ऑप्शन हैं ? हां वो जरूर एक विकल्प हैं लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया जाएगा. मेरी राय में ऐसा नहीं होगा. क्विंटन डी कॉक एक संभावित कप्तान हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अश्विन के अलावा मार्की लिस्ट में शामिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में भी काफी बातचीत की. आकाश के मुताबिक़ श्रेयस अय्यर को ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम खरीद सकती है और उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है. आकाश ने कहा कि,
मार्की प्लेयर की लिस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) के नहीं होने की वजह से मुझे लगा है कि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं.
Tagged:
ISHAN KISHAN RCB shreyas iyer Ravichandran Ashwin kkr csk aakash chopra IPL Mega Auction PBKS