Aakash Chopra: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा शानदार लय में नजर आए। उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करने के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबको अपना दीवाना बनाया। जिसके बाद सब उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भी जड्डु की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आए। उन्होंने जडेजा इस दुनिया का बेस्ट बॉलर बताया।
Aakash Chopra ने Ravindra Jadeja को बताया ग्रह का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
दरअसल, रवींद्र जडेजा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि वह इस समय रवींद्र जडेजा को इस ग्रह का बेस्ट ऑलराउंडर समझते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"मेरे लिए रवींद्र जडेजा इस समय ग्रह पर सबसे बेस्ट ऑलराउंडर हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। उनके सुधार का कारण सिर्फ आत्म-विश्वास है। उसके पास हमेशा शॉट थे। उसने दो-तीन शतक भी लगाए हैं। उसे पता है कि रन ऐसे बनाना है और पारी को साथ में लंबी कैसे खीचना है। मुझे लगता है कि बॉल छोड़ने के दौरान उसके आत्मविश्वास में कमी दिखती है। कभी-कभी लगता है कि वह बल्लेबाजी क्रम में अपनी क्षमता के मुताबिक काफी नीचे बल्लेबाजी कर रहा है।"
Ravindra Jadeja को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी से बेहतर समझते हैं Aakash Chopra
ईएसपीएन के साथ हुए इंटरव्यू के अलावा उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह जडेजा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि रवींद्र बेन स्टोक्स से भी बेहतर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। क्रिकेट से कमेंटेटर बने इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"सर जडेजा की कहानी अलग है। उन्हें शायद थोड़ा कम आंका गया है। उनके साथ थोड़ा सा मुद्दा रहा है लेकिन वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर हैं। कोई कहेगा बेन स्टोक्स, मैं कहूंगा बिल्कुल नहीं। कोई और नाम भी आपके दिमाग में हो सकता है लेकिन मेरी राय में कोई और नहीं है। इसमें कोई शक नहीं कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर हैं।"
जडजेय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 भी जोड़े।