IPL में हार्दिक पांड्या को निशाने पर लेने वाले आकाश चोपड़ा के बदले सुर, अब तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

Published - 11 Jun 2024, 08:33 AM

aakash chopra, Hardik Pandya, Team India

Hardik Pandya: टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार देखने को मिल रहा है. अभी तक भारत ने सिर्फ दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में पांड्या ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. दो मैचों के बाद उनके खाते में 5 विकेट हैं, जो बाकी भारतीय गेंदबाजों के एवज में सबसे ज्यादा हैं.

पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ 3 और पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए. दोनों ही मैचों में ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे. उनके इस प्रदर्शन को देख आकाश चोपड़ा के भी सुर बदल गए हैं, उन्होंने पांड्या की जमकर तारीफ भी की है. आईपीएल 2024 में उन्होंने हार्दिक को आड़े हाथ भी लिया था.

Hardik Pandya के प्रदर्शन पर दिग्गज का बयान

  • बता दें कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी.
  • उन्हें रोहित शर्मा की जगह यह भूमिका मिली थी. ऐसे भारतीय प्रशंसक उनसे नाराज हो गए थे. साथ ही जब पंड्या मैदान पर उतरे तो उनके खिलाफ हूटिंग हुई. ऐसा एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे आईपीएल सीजन में देखने को मिला.
  • लेकिन जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ, यह नजारा बदल गया.
  • हूटिंग करने वालों ने हार्दिक की तारीफ करनी शुरू कर दी और जब हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ फखर जमान और शादाब खान के अहम विकेट लिए तो उनकी खूब तारीफ हुई.
  • इन सब बातों को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने भी ऑलराउंडर खिलाड़ी की तारीफ की है.

"गाली देने वाले लोग भी आपकी तारीफ कर रहे हैं" आकाश

आकाश ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, "लोगों ने उन्हें बहुत बुरा-भला कहा और जिंदगी कैसे बदल जाती है। मैंने देखा कि पूरा मैदान 'हार्दिक, हार्दिक' चिल्ला रहा था और लोग उनके लिए खूब प्यार दिखा रहे थे। क्रिकेट एक बेहतरीन लेवलर है। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जो लोग आपको गाली दे रहे थे वो भी आपकी तारीफ करेंगे। वो आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे."

हार्दिक ने आलोचकों को दिया करारा जवाब दिया

  • गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
  • इस आलोचना की वजह से उनका प्रदर्शन खराब हुआ था. लेकिन वो प्रदर्शन सिर्फ आईपीएल में ही देखने को मिला
  • आईपीएल खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे सबको एक नया हार्दिक देखने को मिला है। उन्होंने अब तक खेले गए दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
  • ऐसे में सभी को उनसे आगामी टूर्नामेंट के मैचों में भी भारत के लिए इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन की कामना करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ‘घर में रन बनाऊं क्या..’, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खोया आपा, शाहिद अफरीदी पर भड़का ये दिग्गज

Tagged:

team india aakash chopra hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.