पूर्व क्रिकेटर ने चुनी, U-19 WC की बेस्ट प्लेइंग-XI टीम, बाबर के साथ विराट कोहली को सौंपी ओपनिंग की जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Babar Azam, u-19

U-19 क्रिकेट की बात करें और इसमें विराट कोहली, युवराज सिंह, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ जैसे क्रिकेटर का नाम शामिल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। यह वह खिलाड़ी हैं जो U-19 क्रिकेट से ही उभर कर सामने आए हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम का सफर तय किया। वहीं अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने U-19 क्रिकेट से निकले वर्तमान प्लेयर्स की वर्ल्ड इलेवन का चयन किया है।

किन बालेबाज़ों को मिला U-19 क्रिकेट में मौका?

u-19

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने U-19 क्रिकेट ने केवल एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को U-19 क्रिकेट मे शामिल ही नहीं किया है। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए हम देख सकते हैं कि उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का चयन किया। बाबर का चुनाव करने के बाद दूसरा चुनाव उन्होंने विराट कोहली का चयन किया जिन्होंने अपनी अंडर-19 टीम को 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था।

बल्लेबाजी लाइन अप में चोपड़ा ने दिनेश चांडीमल, इयोन मोर्गन और शिमरोन हेटमायर का चयन किया। उन्होंने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी चयन अपनी इस टीम में किया है।

इन गेंदबाजों को U-19 टीम में दी जगह

u-19

गेंदबाजी की बात करें तो, चोपड़ा ने क्रिस वोक्स और मेंहदी हसन मिराज का चयन प्लेइंग इलेवन में किया है। शाहीन शाह अफरीदी और कगिसो रबाडा का भी चयन चोपड़ा ने किया है। 2018 के UNDER-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रह चुके शाहीन अफरीदी भी इस टीम में अहै।वहीं कगिसो रबाडा की अगर बात करें, तो वो इस वक्त दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाज बन चुके हैं।

आकाश चोपड़ा द्वारा U-19 World Cup की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, दिनेश चांडीमल, इयोन मोर्गन, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, मेंहदी हसन मिराज, शाहीन शाह अफरीदी और कगिसो रबाडा।

Virat Kohli bcci Aakash Chopda ICC U-19