'ऐसा लगा जैसे बकरे को कसाई के आगे डाल दिया...' Aakash Chopra ने विलियमसन की कप्तानी पर उठाए सवाल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Aakash chopra not happy with kane williamson captaincy against kkr in 63 IPL 2022

Aakash Chopra: IPL 2022 के 61वें मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 54 रनों से हार का सामना कराया था. जिसके बाद इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. शनिवार को संपन्न हुए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी. बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाया और अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इसी मैच में कप्तान केन विलियमसन के एक फैसले से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) हैरान नजर आए.

आकाश चोपड़ा ने विलियमसन की कप्तानी पर उठाए सवाल

 Aakash Chopra on kane williamson Captaincy

दरअसल शनिवार को संपन्न हुए 61वें मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का एक फैसला पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को अटपटा लगा. विलियमसन ने आंद्रे रसेल के खिलाफ आखिरी ओवर वॉशिंगटन सुंदर से कराया था. उनके इसी निर्णय को लेकर क्रिकेटर ने उन पर तंज कसा है.

सुंदर ने पहले तीन ओवर में 20 रन दिए थे. लेकिन, उनके आखिरी ओवर में रसेल ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि गेंदबाज भी सोच में पड़ गया. रसेल ने इस ओवर में तीन छक्के समेत 19 रन बटोरे थे. वहीं एक रन सुनील नरेन ने लिया था. यानी आखिरी ओवर में सुंदर ने कुल 20 दिए थे. इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'केन की कप्तानी, मुझे लगता है कि दो बार उनके फैसले बहुत अटपटे रहे हैं. पिछले मैच में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में जगदीश सूचित से आखिरी ओवर कराना और फिर इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर से आखिरी ओवर कराना.'

यह ऐसा था जैसे बकरे को कसाई के हवाले कर दिया

 Aakash Chopra on kane williamson

केन विलियमसन के बारे में आगे बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,

'हम केन की बात कर रहे हैं, जो बेस्ट क्रिकेटिंग ब्रेन में से एक हैं. वह भी आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज के आगे, यह ऐसा ही था, जैसे आपने किसी बकरे को कसाई के हवाले कर दिया हो. ऐसा करने पर क्या होता है, बकरे की गर्दन कटती है और कुछ नहीं होता.'

बता दें कि इस मुकाबले में हैदराबाद के लिए जीत जरूरी थी. क्योंकि हार के साथ अब ऑरेंज आर्मी के लिए प्लेऑफ की रेस में पहुंचना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है. लगातार 5 मैच जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार 5 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हालांकि अब बाकी बचे मैचों जीत के साथ ही हैदराबाद को दूसरी टीमों के हार की भी दुआएं करनी होंगी.

aakash chopra IPL 2022