"हसरंगा ने संजू सैमसन को OUT नहीं किया है बल्कि वो खुद को ही आउट कर लेते हैं", आकाश चोपड़ा ने क्यों कहा ऐसा...

author-image
Rahil Sayed
New Update
Aakash Chopra on Sanju Samson ahead of ipl 2022 qualifier 2

Aakash Chopra: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज यानी 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें आरआर को उनके कप्तान संजू सैमसन से काफी उम्मीदें होंगी.

पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी संजू ने एक अच्छी पारी खेली थी. लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि अगर संजू को आरसीबी के खिलाफ बड़ा स्कोर करना है तो उन्हें अपनी ईगो को कंट्रोल करना होगा.

Aakash Chopra ने संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान

Aakash Chopra on Sanju Samson ahead of ipl 2022 qualifier 2

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से पहले कहा है कि संजू सैमसन की लड़ाई खुद से ही है.

बता दें कि, आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने उन्हें कई बार आउट किया है. तो ऐसे में आकाश का मानना है कि हसरंगा उन्हें आउट नहीं करते बल्कि सैमसन खुद उनकी गेंद पर ख़राब शॉट खेलकर आउट होते हैं. अगर वह अपने अहंकार को हटा दे और उनके खिलाफ आराम से खेले तो वह दूसरे क्वालीफायर में बड़ा स्कोर कर सकते हैं. आकाश (Aakash Chopra) ने कहा,

"संजू सैमसन की लड़ाई खुद से ही है. वानिंदु हसरंगा ने उन्हें कई बार आउट किया है लेकिन वो उसे आउट नहीं करता है, संजू खुद को आउट करता है. संजू खुद ऐसे शॉट खेलने की कोशिश करता है कि वो आखिरकार आउट हो जाए. क्या एक बार फिर बीच में अहंकार आ जाएगा, कि मुझे परवाह नहीं है कि आपका नाम क्या है या आपका रिकॉर्ड क्या है."

जोस बटलर के फॉर्म को लेकर भी कही यह अहम बात

Aakash Chopra on Jos Buttler ahead of ipl 2022 qualifier 2

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे अपने यूट्यूब चैनल पर राजस्थान रॉयल्स के इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर को लेकर भी अहम बात कही है. उन्होंने जोस को लेकर कहा है कि वो अब फॉर्म में आ गए हैं जोकि आरआर के लिए एक अच्छे संकेत हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें बटलर से क्वालीफायर 2 में अच्छी बल्लेबाज़ी की उम्मीद है. फेमस कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा,

"जोस बटलर भी फॉर्म में वापस आ गया है, जो अच्छी खबर है. मुझे फिर से अच्छी बल्लेबाज़ी की उम्मीद है, वो बाद में भी हिट कर सकते हैं क्योंकि फॉर्म अब वापस आ गया है."

बता दें कि बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में आरआर के लिए 89 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

Sanju Samson aakash chopra IPL 2022 RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022