भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. इस जीत के बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा देखने को साफ मिला था. भले ही टीम इंडिया ने इस श्रंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया है लेकिन, भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम की एक समस्या के बारे में खुलकर बात की है. उनका इस बारे में क्या कहना है इसे बारे में हम आपको बता देते हैं.
भारतीय टीम के निचले क्रम पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर की माने तो इस श्रृंखला में टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन चिंता का कारण है. उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की तरफ संकेत किए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में भारतीय टीम के निचले क्रम में खेलने वाले बल्लेबाजों को ज्यादा मौके तो नहीं मिले.
हालांकि जिन्हें भी ये मौका मिला वो भी सिर्फ संघर्ष करते दिखाई दिए. आखिरी टी20 में ऋषभ पंत समेत अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट दे बैठे. अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज पर बात करते हुए वो भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश दिखाई दिए.
ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऐसा बयान
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
लोअर मिडिल ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय है. क्योंकि ऋषभ पंत ने उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की जैसा कि हम उनसे उम्मीद करते हैं. उन्होंने उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. इस सिलसिले में आगे बात करते हुए उनका कहना है कि पंत छोटे प्रारूप में अपनी टेस्ट फॉर्मेट वाली कामयाबी अभी तक दोहरा नहीं पाए हैं. Aakash Chopra ने कहा,
"उनके (पंत) बल्ले से रन आते हैं. वह छक्के भी लगाते हैं लेकिन, मुझे लगता है कि उन्होंने अभी तक टी20 में सफल होने का कोड नहीं क्रैक किया है जो थोड़ा निराशाजनक है. वह टेस्ट में बिल्कुल शानदार है ये वो प्रारूप है जिसे उसने आसानी से क्रैक किया है लेकिन, वह अभी भी अन्य प्रारूपों में सफल होने के रास्ते तलाश रहे हैं."
वेंकटेश अय्यर से भी पूर्व क्रिकेटर से नाखुश आए नजर
तीसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद श्रेयस अय्यर से फैंस को काफी उम्मीदें भी थीं. लेकिन, अपना विकेट खराब शॉट खेलकर उन्होंने गंवा दिया. अय्यर को लेकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,
"श्रेयस अय्यर को उनके नियमित बल्लेबाजी क्रम से हटाकर नंबर 5 पर खिलाकर उनसे कुछ अलग उम्मीद थी. आखिरी मैच में उनके पास मौका भी था. लेकिन, खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.'