"मुझे लग रहा है कि शायद वह अगले साल भी नहीं होंगे", जडेजा को लेकर ये क्या कह गए आकाश चोपड़ा?

author-image
Rahil Sayed
New Update
Aakash Chopra on Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पसली में चोट लगने के कारण इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए अगले मैच से ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं अब हाल ही में स्टेटमेंट आई है कि जडेजा इंजर्ड होने की वजह से आईपीएल 2022 के बचे हुए सीज़न से बाहर हो गए हैं. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि जडेजा (Ravindra Jadeja) सिर्फ इस साल नहीं बल्कि अगले साल भी शायद सीएसके के लिए ना खेलें.

आकाश ने Ravindra Jadeja को लेकर दिया बड़ा बयान

Aakash Chopra on Ravindra Jadeja

आपको बता दें कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खुद इस बात की पुष्टी नहीं की है कि वह किसी भी प्रकार से चोटिल हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया या किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ज़िक्र नहीं किया है. कहीं ना कहीं इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएसके और जडेजा के बीच में दरार पैदा हो गई है. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सीएसके और एमआई के मैच का प्रीव्यू करते हुए कहा,

''जड्डू (जडेजा) इस मैच के लिए नहीं होंगे. लेकिन मुझे लग रहा है कि शायद वह अगले साल भी नहीं होंगे. चेन्नई खेमे में ऐसा होता है कि आप नहीं जानते कि क्या हुआ है खिलाड़ी जब चोटिल होता है या ड्रॉप हो जाता है. 2021 में सुरेश रैना के साथ भी ऐसा ही हुआ था। कुछ गेम के बाद, उन्होंने अचानक उसे छोड़ दिया."

जडेजा ने अपने प्रदर्शन से किया है निराश

Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 का आगाज़ होने से पहले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी टॉप फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था और ज़बरदस्त गेंदबाज़ी भी की थी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद जब उन्हें आईपीएल 2022 में चेन्नई का कप्तान बनाया गया तो उनके प्रदर्शन में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली. ऐसा लग रहा था कि कप्तानी का बोझ उन्हें ले डूबा.

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 110 रन बनाए हैं और सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. यह आंकड़े जडेजा जैसे खिलाड़ी को बिलकुल शोभा नहीं देते हैं. बहरहाल, 8 मैचों में कप्तानी करने के बाद जडेजा ने कप्तानी वापस महेंद्र सिंह धोनी को ही सौंप दी थी.

IPL 2022 csk ravindra jadeja chennai super kings aakash chopra