आकाश चोपड़ा ने रमीज़ राजा को दिया करारा जवाब, पूछा- IPL से PSL जैसी लीग की तुलना करना कितना सही?

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ramiz Raja- Aakash Chopra

Aakash Chopra: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा आए दिन क्रिकेट में चल रहे चर्चित मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर हर किसी बात पर या तो टिप्पणी या भविष्यवाणी करते हुए दिखाई देते हैं या फिर नए चर्चा के साथ सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में अब आकाश (Aakash Chopra) ने पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा को आड़े हाथ लिया है. रमीज़ ने हाल ही में एक बयान के जरिए कहा था कि खिलाड़ी आईपीएल से ज़्यादा पीएसएल खेलना पसंद करेंगे अगर पीएसएल में भी ड्राफ्ट की बजाए आईपीएल की तरह ऑक्शन सिस्टम आ जाए.

Aakash Chopra ने रमीज़ राजा को दिया करारा जवाब

Aakash Chopra

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा के इस बयान के बाद हर कोई हैरान था. क्योंकि हर कोई इस बात से वाकिफ है कि आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग ही विश्व की सबसे लोकप्रिय और सबसे रिचेस्ट T20 लीग है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी वही कहा जो सब सुनना चाहते थे.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

"अगर आप ड्राफ्ट की जगह ऑक्शन भी कर लेते हैं तो भी ऐसा नहीं होने वाला है. पीएसएल में आपको कोई खिलाड़ी 16 करोड़ में खेलते हुए नहीं दिखेगा. यह बिल्कुल नहीं हो सकता. बाजार की गतिशीलता ऐसा नहीं होने देगी. यह उतना ही सरल है."

इस सिलसिले में उन्होंने आगे कहा,

"सच कहूं तो क्रिस मॉरिस की एक गेंद जब वह पिछली बार खेले थे तो अन्य लीगों में खिलाड़ियों के वेतन से अधिक महंगी थी. क्या आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धा करना या अपनी तुलना करना भी संभव है, चाहे वह पीएसएल, बीबीएल, द हंड्रेड या सीपीएल हो? क्या यह थोड़ा गलत निर्णय है?"

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के बड़े होने की बताई वजह

Aakash Chopra

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ (Aakash Chopra) ने आईपीएल के इतने खास और इतने बड़े होने की वजह भारत के लोगों को बताया है. उनका मानना है कि भारत की जनता है जो अप्रैल-मई के महीने में आईपीएल को पूरे चाव के साथ देखती है. यही सबसे बड़ा कारण है जो आईपीएल को अन्य लीग से अलग बनाता है.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि,

"कीमत इस आधार पर तय की जाती है कि आपको राइट्स से कितना पैसा मिलता है. टीमों को किस कीमत पर बेचा जाता है और फिर कुल पर्स होता है जिसके अनुसार आप खेलते हैं. ये सब आपस में जुड़े हुए हैं, अलग नहीं हैं. अगर कोई इन्हें अलग से देख ले तो उसकी हार होने वाली है."

उन्होंने आगे कहा,

"कहानी की शुरुआत ब्रॉडकास्टर से होती है कि वह किसी संपत्ति को कितना महत्व देता है. भारत के पास जो सबसे बड़ी चीज है, वह है भारत के लोग जो आईपीएल देखते हैं. वो वही हैं जो बहुत पैसा देते हैं. हमारी 130 करोड़ जनता. यही वह संपत्ति है जो हमारे पास है और किसी के पास नहीं है."

बहरहाल, आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है, जिसका पहला मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में होने वाला है.

ipl PSL Ramiz Raja aakash chopra Pakistan Cricket Board