हर वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया में क्यों होती है अश्विन की एंट्री, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Aakash Chopra on R. Ashwin

R. Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 जीतने के लिए पूरी तरह तैयारी कर रही है. टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. हाल ही में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को भी टीम में जगह दी गई है.

तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टीम से बाहर है ऐसे में गेंदबाज़ी की कमान अनुभवी भुवनेश्वर और अश्विन (R. Ashwin) के हाथों में नजर आ रही है. लेकिन अश्विन के लंबे समय बाद टीम में वापसी कर सीधा एशिया कप में चुने जाने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

R. Ashwin के चयन पर आकाश चोपड़ा ने दिया बयान

aakash chopra

आर. आश्विन के एशिया कप 2022 में चुने जाने पर कई दिग्गज काफी हैरान नज़र आये हैं. टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले अश्विन सफेद गेंद की क्रिकेट में टीम से काफी समय से बाहर थे. ऐसे में उनके टीम में सेलेक्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सेलेक्टर्स के इस फैसले को सही ठहराया है.

उनके अनुसार अश्विन की इकॉनमी रेट किसी भी मैच में काफी अहम् साबित हो सकता है. अश्विन को अगर उचित ज़िम्मेदारी दी जाती है तो वो टीम के लिए काफी परफेक्शन के साथ अपना काम करेंगे.

"किस तरह का स्पिन चाहिए, यह असली मुद्दा है" - आकाश चोपड़ा

R. Ashwin

आकाश चोपड़ा ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के चयन पर उनकी रक्षात्मक भूमिका पर बातचीत करते हुए कहा-

“अश्विन पिछले वर्ल्ड कप में भी अचानक आउट ऑफ द बॉक्स चयन से टीम में शामिल हुए थे. यहां भी वर्ल्ड कप से पहले वे वेस्टइंडीज गये और अब एशिया कप के लिए टीम के साथ हैं. जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो इस बार भी वर्ल्ड कप खेलेंगे. यहां बात कौन अच्छा या बुरा है की नहीं है, बल्कि किस तरह का स्पिन चाहिए, यह असली मुद्दा है.” 

आकाश चोपड़ा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं-

“अश्विन (R. Ashwin) पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से केवल पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं, जो कि खराब नहीं है. देखा जाये तो प्रति मैच एक विकेट से ज्यादा उन्होंने लिया है। वहीं उनकी औसत और इकोनॉमी रेट देखें तो क्रमशः 20 और 6.1 रहा है, जो कि बहुत अच्छा है. अगर आप उन्हें डिफेंसिव रोल देंगे तो वो परफेक्शन के साथ अपना काम करेंगे.” 

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

bcci team india r ashwin aakash chopra Asia Cup 2022 Indian National Cricket team