"समझ नहीं आता उसे क्यों नहीं चुना गया", न्यूज़ीलैंड दौर पर Prithvi Shaw का चायन नहीं होने पर भड़के Aakash Chopra, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"समझ नहीं आता उसे क्यों नहीं चुना गया", न्यूज़ीलैंड दौर पर Prithvi Shaw का चायन नहीं होने पर भड़के Aakash Chopra, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

टीम इंडिया का सेलेक्शन न्यूजीलैंड दौरे के लिए हो चुका हैं। इस टीम में पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) को जगह नहीं दी गई है। उनके कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) तिलमिला गए है। उन्होंने पृथ्वी को टीम में शामिल करने की पैरवी की है। इसी के साथ ही उन्होंने शॉ को लेकर एक बड़ा बयान भी दे दिया है। क्या है पूरा मामला आईए जानते है।

Aakash Chopra ने की पृथ्वी शॉ की पैरवी

Aakash Chopra biography in hindi, cricket career, wife, family information: आकाश चोपड़ा का जीवन परिचय, क्रिकेट करियर, पत्नी, परिवार, आदि के बारे में जानकारी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) इस समय टीम से बाहर चल रहे है। उन्होंने अपने पहले ही डेब्यू मुकाबले में ताबड़तोड 134 रनो की पारी खेली थी। जिसके बाद उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग से की जाने लगी थी। लेकिन, उनकी क्रिकेटिंग करियरमें एक ऐसा मोंड़ आया की वो दोबारा से टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे है। बता दे कि शॉ को डोपिंग की वजह से बेन भी किया जा चुका है।

वहीं उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है। उनके नाम पिछले साल आईपीएल में कई अर्धशतक देखने को मिले।डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को संभालते हुए आक्रमक बल्लेबीजी की थी। वहीं अब उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने पृथ्वी शॉ की पैरवी की है। उन्होंनें ट्विटर पर उन्हें लेकर एक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा है कि,

"जितना ज्यादा आप न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वॉड पर गौर फरमाएंगे, उतना ज्यादा आपको आश्चर्य होगा कि पृथ्वी शॉ इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं। आप पावरप्ले में खेलने की स्टाइल बदलना चाहते हैं, यह मौका कि आप ऐसे खिलाड़ी को शामिल करें, जो आक्रामक है।"

prithvi shaw का सैयद और विजय हजारे में कमाल का प्रदर्शन

Shame on BCCI…': Netizens react after Shaw smashes maiden T20 ton in SMAT | Cricket - Hindustan Times

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में 2 ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ऊपर का देखने को मिला है। पूरे सीजन में पृथ्वी के बल्ले ने जमकर आग उगला  है। उनका ये प्रदर्शन यहीं तक ही नहीं रूका। उन्होंने विजय हजारे में शानदार शुरूआत दिलाई है। वहीं दूसरे मुकाबले में वो सस्ते में आउट हो गए थे।

prithvi shaw का करियर रिकॉर्ड

Prithvi Shaw Makes 'Radical Diet Changes' To Make A Return To Indian Team

शॉ (Prithvi shaw) का करियर रिकॉर्ड कुछ खासा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंन टीम इंडिया के लिए आखिरी वनड़े मुकाबले 2021 में खेला था। वही आखिरी टेस्ट मुकाबला 2020 में खेला है। उन्होंने 6 एकदिवसीय मैचो की 6 पारियो में 113.9 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए है। वही टेस्ट में उन्होंने 5 मैचो की 9 पारियो में 339  रन बनाए है। वही उन्हें केवल 1 ही टी20 मुकाबला खेलने का मौका मिला है जिसमें वो शून्य पर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़े: 3 कारण जिसकी वजह से रोहित शर्मा को अब छोड़ देनी चाहिए भारतीय टीम की कप्तानी

Prithvi Shaw indian cricket team aakash chopra NZ vs IND