आईपीएल 2022 का आगाज होने में सिर्फ 2 दिन का वक्त बाकी है और उससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक और भविष्यवाणी कर दी है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के ये कयास कहां तक सही साबित होती है ये तो खैर आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, उन्होंने क्या कुछ अपनी भविष्यवाणी में कहा है इसके बारे में आपको बता देते हैं. 15वें सीजन का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ये बताया है कि इस साल ऑरेंज कैप का ताज किस खिलाड़ी के सिर पर सजेगा.
इस सीजन किसके सिर सजेगा ऑरेंज-पर्पल कैप का ताज
टीम इंडिय़ा के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंटेटर अक्सर क्रिकेट मुद्दों पर अपनी राय देते हुए नजर आ ही जाते हैं. कभी अपने यूट्यूब चैनल के जरिए, कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी कमेंट्री के दौरान, उनकी प्रतिक्रियाओं में फैंस भी दिलचस्पी लेते हैं. ऐसे में अब ऑरेंज कैप के दावेदारों में उन्होंने टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ियों के नाम बताए हैं.
भारतीय टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की इस ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इस साल पेंजाब से जुड़े सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी नाम शामिल है. उन्होंने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. ऐसी संभावना है कि वह इस प्रक्रिया में ऑरेंज कैप भी हासिल कर सकते हैं. वहीं पेसर कागिसो रबाडा प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे और वो पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं."
कैसी हो सकती है पहले मैच के लिए पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन- आकाश
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,
"सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट को लेकर मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान के बीच एक मुश्किल जंग देखने को मिल सकती है. लेकिन, मुझे लगता है कि यह लिविंगस्टोन होंगे. मेरा मानना है कि इस बार पंजाब किंग्स प्लेऑफ में भी जगह बना सकती है. क्योंकि इस बार टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी है."
ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम की भविष्यवाणी करने के साथ ही आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के संभावित प्लेइंग-XI पर भी बड़ी प्रतिक्रिया ही है. इस बारे में उन्होंने कहा,
'धवन और मयंक पारी का आगाज करेंगे. यह सबसे बेहतरीन सलामी जोड़ी साबित हो सकती हैं. जॉनी बेयरस्टो के पहले दो मैचों में नहीं होने की वजह से नंबर 3 पर प्रभसिमरन सिंह को उतारना होगा और फिर लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, बेनी हॉवेल को नंबर-6 पर उतारना होगा. ओडियन स्मिथ, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, संदीप शर्मा और अर्शदीप गेंदबाज के तौर पर उतरेंगे. बेयरस्टो की वापसी के बाद यह टीम और भी बेहतर होगी.'