Aakash Chopra ने Kohli, Rohit नहीं इस खिलाड़ी को बताया शानदार, बोले- इसके बिना टीम आधी है टीम इंडिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Aakash Chopra on Jasprit Bumrah

T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए टीम इंडिया की ओर से लगातार जद्दोजहद जारी है. इसे लेकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा है इसके बारे में बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि टीम इंडिया को शुरूआती दो मैचों में मिली हार के बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के आंकड़े में बड़ा उलटफेर हो चुका है. जिसके हालांकि भारत 2 बड़ी जीत के साथ रनरेट तो अच्छा कर चुका है, लेकिन अभी भी भारत अफगानिस्तान पर ही डिपेंड है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने क्या कहा है उसके बारे में भी आपको देते हैं.

बुमराह के बेहतरीन प्रदर्शन के कायल हुए पूर्व क्रिकेटर

Aakash Chopra

आखिरी दो मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर खुद को साबित कर दिखाया है. लेकिन, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा है जिसने सभी मैचों में टीम की जीत के लिए पूरी कोशिश की है. वो कोई और नहीं बल्कि यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं जिन्होंने हर मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त  छाप छोड़ी. पिछले 2 मैचों में मिली जीत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उनके टैलेंट को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. उनका मानना है कि बुमराह के बिना कोहली की यह टीम आधी नजर आती है. इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"बिलकुल ईमानदारी से बात करते हैं. यह टीम अचानक से एक खिलाड़ी को निकालने के बाद आधी लगती है और वह खिलाड़ी रोहित, राहुल या कोहली नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं."

बुमराह हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी हैं- आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra on Jasprit Bumrah-T20 WC performence

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,

"बुमराह हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी हैं. उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दी. बुमराह की कहानी इन दिनों ऐसी है कि वह या तो यॉर्कर फेंक रहे हैं या फिर धीमी गति की गेंद डाल रहे हैं. वह इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, मुझे लगता है कि कुछ गेंदबाजी लेंथ के ऊपर भी की जा सकती है, जो वह कर सकते हैं, पर इस समय कर नहीं रहे हैं."

दरअसस जसप्रीत बुमराह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने 3.4 ओवर के स्पैल में महज 10 रन खर्च किए थे और 2 अहम विकेट चटकाए थे. इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था. उन्होंने अब तक 5 विकेट झटके हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी 6 से कम रहा है. भारत ने स्कॉटलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

india cricket team jasprit bumrah aakash chopra ICC T20 World Cup 2021