‘जिसने जीत में कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं दिया, उसे रखना ही क्यों', GT के इस खिलाड़ी को टीम से बाहर देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs GT: टॉस जीतकर गुजरात ने चुनी गेंदबाजी, हार्दिक ने 3 साल बाद इस गेंदबाज को दिया मौका, तो पंजाब में हुई सिक्सर किंग की एंट्री

आईपीएल 2022 का खिताब GT ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर अपने नाम कर लिया है। आईपीएल 2022 में गुजरात के कई खिलाड़ी स्टार रहे, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहें जिन्होंने पूरे सीजन फ्लॉप प्रदर्शन ही दिया। उन्हें में से एक खिलाड़ी हैं मैथ्यू वेड। वेड ने टीम के लिए ड्स मुकाबले खेले और सब में ही फ्लॉप रहें। जिसके बाद अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम के प्रमुख खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को रिलीज करने की बात कही है।

मैथ्यू वेड को GT करे रिलीज : आकाश चोपड़ा

Fans troll Matthew Wade for flop IPL Innings

आकाश चोपड़ा नें अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस प्लेयर ने टीम के लिए योगदान ना दिया हो उसको टीम में बनाए रहने का कोई मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मैथ्यू वेड की जगह गुजरात टाइटंस (GT) को किसी और खिलाड़ी को टीम में जगह देनी चाहिए।  आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

"मैथ्यू वेड को टीम से रिलीज किया जाना चाहिए। वो ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और अब आईपीएल का खिताब भी जीत लिया है लेकिन बार-बार मौके मिलने के बावजूद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो फिर गुजरात टाइटंस को उन्हें रिलीज कर देना चाहिए।"

ऐसा रहा IPL 2022 में GT के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

gt player-Matthew Wade

अगर आईपीएल 2022 में मैथ्यू वेड के प्रदर्शन की बात की जाए तो, उन्होंने इस सीजन ड्स मुकाबलों में ही बल्लेबाजी की है। इस ड्स मुकाबलों में  15.70 की औसत से केवल 157 रन ही बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 115 का ही रहा।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उनका प्रदर्शन देखने के बाद उनसे काफी उम्मीदें लगाई गई थी और यही वजह भी थी कि आईपीएल के नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने उन्हे खरीदा भी था। लेकिन वो उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और आईपीएल 2022 में फ्लॉप रहे। फ्लॉप परफ़ोर्मेंस देने की वजह से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप किया था।

mathew wade IPL 2022 Gujarat Titans GT