"मुझे चिंता हो रही है..." एशिया कप 2022 के लिए चुनी गई टीम से खुश नहीं हैं ये भारतीय दिग्गज, दिया ऐसा बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
इस साल T20I में इन दो खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, फिर भी Asia Cup 2022 की टीम में नहीं मिली जगह

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए बीती रात भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होगा. इस इवेंट में भारत, पाकिस्तान, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी टीमें नजर आएंगी. ऐसे में साल 2018 के बाद टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. इस टूर्नामेंट के जरिए कोहली और राहुल ने टीम में वापसी की है.

लेकिन, टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. ऐसे में 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया की चयन पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

सिर्फ तीन तेज़ गेंदबाज़, बनेंगे सबसे बड़ी गलती?

Asia Cup 2022

आगामी एशिया कप 2022 के लिए टीम की घोषणा पर दी गयी है. टीम के गेंदबाज़ी क्रम की बात करें तो जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी अनुपस्थिति में टीम की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है. उनका साथ देने के लिए युवा आवेश खान और अर्शदीप सिंह को दल में शामिल किया गया है.

ऐसे में इन तीनों ही खिलाड़ियों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. अर्शदीप सिंह और आवेश खान (Avesh Khan) ने हाल ही में टीम के डेब्यू किया था. ऐसे में बिना जसप्रीत बुमराह के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को जगह दिए जाने की वजह से चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा,

'एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया गया है. ऐसे में मुझे थोड़ी चिंता हो रही है क्योंकि अगर कोई गेंदबाज़ चोटिल होता है तो ऐसे में रिप्लेसमेंट के लिए आपको काफी सोचना होगा. साथ ही प्रदर्शन खराब होने पर भी टीम में बदलाव करना चिंता का सबब बन सकता है.'

मोहम्मद शमी के चयन पर कही ये बड़ी बात

publive-image

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं से मोहम्मद शमी के सेलेक्ट ना किए जाने पर सवाल किए हैं. टीम में शमी के नाम ना होने पर आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं पर बड़ा बयान देते हुए कहा,

'मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के बारे में क्यों भूल गए ये मेरी समझ से परे है. उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, आईपीएल में भी उनके आंकड़ें शानदार हैं.'

मशहूर कमेंटटर का मानना है कि एशिया कप की भारतीय टीम में आवेश खान से ऊपर मोहम्मद शमी को चुना जाना चाहिए था. क्योंकि इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा अगर हम आवेश खान और शमी में से एक खिलाड़ी को चुनने की बात करें तो निश्चित तौर पर मैं मोहम्मद शमी के साथ जाऊंगा क्योंकि बुमराह के बिना टीम में शमी को मौका जरूर दिया जाना चाहिए.

Asia Cup 2022 के लिए ऐसी है भारत की15 सदस्यीय टीम

Team India for Asia Cup 2022

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, आर अश्विन, वाई चहल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

team india mohmmad shami aakash chopra Asia Cup 2022