IPL 2022: "एक विश्वकप विजेता कप्तान उससे बेहतर कर सकता है", आकाश चोपड़ा ने की एरॉन फिंच की कड़ी आलोचना

author-image
Rahil Sayed
New Update
Aakash Chopra on Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल क्रिकेट कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. फिंच को केकेआर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स की जगह टीम में शामिल किया था. हालांकि फिंच का प्रदर्शन इस सीज़न काफी निराशाजनक रहा है, जिसके चलते इनकी (Aaron Finch) काफी आलोचना भी की गई है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भी इनको खरी खोटी सुनाई है.

Aaron Finch पर भड़के आकाश चोपड़ा

Aaron Finch

आपको बता दें कि एरॉन फिंच कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सीज़न आइडल ओपनर नहीं थे. टीम ने आईपीएल 2022 में वेंकटेश अय्यर का सलामी जोड़ीदार अजिंक्य रहाणे को बनाया था. लेकिन रहाणे के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ एरॉन फिंच (Aaron Finch) को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया. लेकिन फिंच भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वह लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. फिंच ने महज़ एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रन की पारी खेली थी. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने फिंच की कड़ी आलोचना की है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिंच के संदर्भ में कहा,

"एरॉन फिंच अहंकार के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इसलिए, वह अंदर आने वाली गेंद को मारने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्हें बहुत परेशान कर रही है. एक विश्वकप विजेता कप्तान उससे बेहतर कर सकता है."

अंदर आने वाली गेंद करती है परेशान

Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया के महान ओपनर एरॉन फिंच अंदर आने वाली गेंद के खिलाफ काफी ज़्यादा फंसते हैं. अंदर आने वाली गेंद उनको खासा परेशान करती है. आईपीएल 2022 में भी गेंदबाज़ों ने फिंच (Aaron Finch) के खिलाफ इसका बखूबी इस्तेमाल किया है. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच 2 मई को होने वाले मुकाबले में एरॉन फिंच को ट्रेंट बोल्ट अंदर आने वाली गेंद से तंग कर सकते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बोल्ट अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं.

" जब ये टीम पिछली बार खेली थीं, तब फिंच ने रन बनाए थे. वह अंदर आने वाली गेंद के खिलाफ संघर्ष करते हैं. राजस्थान के पास बोल्ट हैं, लेकिन उनकी फॉर्म फिलहाल इतनी अच्छी नहीं है."

aaron finch kkr aakash chopra IPL 2022