'भारत को T10 नहीं खेलना चाहिए...' Aakash Chopra का विंडीज के 6ixty टूर्नामेंट पर फूटा गुस्सा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Aakash chopra says fans will not come to watch t10 aakash on 6ixty

Aakash Chopra: वेस्टइंडीज क्रिकेट और कैरेबियन प्रीमियर लीग जल्द ही नया टी-10 टूर्नामेंट की शुरूआत करने जा रहे हैं. जिसका नाम 6ixty रखा गया है. इस लीग को कुछ बदले नियमों के साथ फैंस के बीच लाया जा रहा है ताकि फैंस इस टूर्नामेंट को देखें. खबरों की माने तो ये टूर्नामेंट सीपीएल के आगामी सीजन से पहले ही संपन्न कराया जाएगा. अब इसे लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस नए फॉर्मेट के टी10 लीग से नाराजगी जताई है और इस पर तंज भी कसा है.

Aakash Chopra नहीं हैं विंडीज के नए टूर्नामेंट से खुश

 Aakash Chopra on 6ixty League

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि क्रिकेट को अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए टी10 प्रारूप की जरूरत नहीं है और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टी20 मैच काफी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट का मानना ​​है कि ये नया प्रारूप कैरेबियन में खेल को विकसित करने में काफी हेल्प करने वाला है. ये लीग गेम-चेंजर भी साबित हो सकती है. अब क्रिकेट के जगत में आ रहे इस नए फॉर्मेट पर हर किसी की निगाहें गड़ी हुई हैं.

कहा तो यह भी जा रहा है कि इस नए टूर्नामेंट के ब्रैंड एम्बेसेडर क्रिस गेल भी बल्ले से क्रिकेट के मैदान पर फिर से चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो उनके चाहने वालों के लिए ये खबर खुशखबरी से कम नहीं है.

अगर फैंस टी20 देखने नहीं आए तो, वो टी10 भी नहीं देखेंगे-Aakash Chopra

Aakash chopra says fans will not come to watch t10

आकाश चोपड़ा ने 6ixty नाम के नए टूर्नामेंट पर अपने विचार रखते हुए यूट्यूब चैनल के वीडियो में कहा,

"टी20 अपने आप में एक छोटा प्रारूप है. आप इसे उससे छोटा क्यों बनाना चाहते हैं? इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखें. बहुत से लोगों का मानना ​​है कि अगर कोई नहीं आया है तो आप इस तरह से नए दर्शकों की संख्या हासिल करने जा रहे हैं. अगर फैंस टी20 देखने नहीं आए तो, वो टी10 भी देखने नहीं आएंगे."

भारत को नहीं खेलना चाहिए टी10 लीग

India should not play T10 league - Aakash chopra

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए Aakash Chopra ने कहा,

"लोग कह रहे हैं कि ये ओलंपिक के लिए अच्छा फॉर्मेट हो सकता है क्योंकि आपको मैचों को बहुत छोटा रखने की जरूरत होती है. मैं समझता हूं कि बहुत से देशों को फायदा होता है अगर ये ओलंपिक खेल बन जाता है. लेकिन, टी10 आगे का रास्ता है, अगर आप मुझसे पूछते हैं कि भारत को टी10 खेलना चाहिए, तो मैं कहूंगा कि मत खेलो." 

aakash chopra Aakash Chopra Latest Statement