श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ODI मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी भारतीय टीम को 3 विकेट से शिकस्त मिली थी. अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बयान दिया है. जिसे लेकर चर्चा जोरो पर है. श्रृंखला पर कब्जा करने में टीम कामयाब तो रही. लेकि, आखिरी मुकाबले में जिस तरह से भारत को हार का मुंह ताकना पड़ा, उसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. क्या है पूरा मामला, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
नंबर 7 पर नीतीश राणा से कराई गई बल्लेबाजी
दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल यूज्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वो भारत के आखिरी मैच में रणनीति पर सवाल खड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने नीतीश राणा को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने वाले निर्णय पर भी सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि अंतिम मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को हल्के में ले लिया. जिसके कारण टीम को शिकस्त से ही संतुष्ट होना पड़ा.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि,
'भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में 6 बदलाव किए. जिनमें से 5 क्रिकेटर डेब्यू कर रहे थे. भारत ने पूरा गेंदबाजी लाइनअप ही बदल डाला. बीते मुकाबले में खेलने वाला एक भी गेंदबाज तीसरे वनडे में नहीं खेला. बल्लेबाजी में नीतीश राणा (nitish rana) को नंबर 7 पर उतारा गया. ये खिलाड़ी अपनी जिंदगी में टॉप 3 से नीचे नहीं खेला है.'
'हार से भारतीय टीम को मिली होगी सबक'
इतना ही नहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने बयान में ये बात भी कही कि, टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 6 बदलाव कर श्रीलंकाई टीम को हल्के में ले लिया. भारत को लगा कि, श्रीलंकाई टीम कमजोर है और वो उसे आसानी से शिकस्त दे देगी. लेकिन, ये प्लान सक्सेज नहीं हो सका.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
'तीसरे ODI में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हल्के में ले लिया. हालांकि ये मुकाबला डेब्यू मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए जरूरी था. टीम इंडिया को लग रहा था कि वो ये मैच आसानी से जीत जाएगी क्योंकि श्रीलंकाई टीम कमजोर है. लेकिन, हार से टीम इंडिया को सबक मिला कि कभी विरोधी को हल्के में ना लिया जाए.'